Nagpur-Pune Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने रविवार को महाराष्ट्र में चलने वाली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शामिल किया। यह ट्रेन अजनी (नागपुर) और पुणे को जोड़ेगी। यह नई सेवा वर्धा और मनमाड के बीच के क्षेत्रों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी। यह महाराष्ट्र में चलने वाली 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मार्ग 881 किलोमीटर लंबा होगा, जिससे यह देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बन जाएगी और नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी। यह नागपुर और पुणे के बीच सबसे तेज ट्रेन भी होगी, जिसकी अधिकतम औसत गति 73 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसमें 10 निर्धारित स्टॉप होंगे। यह ट्रेन रास्ते में वर्धा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, पुणताम्बा और दौंड सहित कई नए क्षेत्रों में भी सेवा देगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर और पुणे के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को राज्य के लिए बहुत खुशी की बात बताया। उन्होंने कहा कि राज्य ने रेल मंत्री से इस सेवा के लिए अनुरोध किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि नागपुर से पुणे के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। हमने रेल मंत्री से अनुरोध किया था और उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी। वह निर्णय आज पीएम द्वारा लागू किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक शुरू की गई सभी वंदे भारत ट्रेनों में से यह सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। यह ट्रेन 12 घंटे में 881 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

राहुल ने जिस महादेवपुरा सीट को लेकर लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, क्या कहता है EC का पिछले 17 साल का डाटा?

वंदे भारत एक्सप्रेस का समय (Pune-Ajni(Nagpur)-Pune Vande Bharat Express Timings):

ट्रेन संख्या 26101 पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 11.08.2025 से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) पुणे स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.25 बजे अजनी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 26102 अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 12.08.2025 से सप्ताह में 6 दिन (सोमवार को छोड़कर) अजनी स्टेशन से 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.50 बजे पुणे पहुंचेगी।

कहां-कहां होगा स्टाप (Halts)-

इस वंदे भारत ट्रेन का स्टाप वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन।

कोच संरचना (Coach Composition)-

ट्रेन में 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) और 7 चेयर कार (सीसी) सहित 8 कोच, कुल 530 यात्रियों के बैठने की जगह (ईसी कोच में 52 सीटें, 5 सीसी कोच में प्रत्येक में 78 सीटें और लोको पायलट के कोच से जुड़े 2 सीसी कोच में प्रत्येक में 44 सीटें) शामिल हैं।

रेल अधिकारियों के अनुसार, अजनी (नागपुर) और पुणे के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से इन दोनों शहरों और रास्ते में पड़ने वाले कस्बों के बीच काम, व्यवसाय, पढ़ाई और पर्यटन के लिए यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों की एक बड़ी आबादी को अत्यधिक लाभ होगा। यह व्यापारियों, छात्रों, नियमित यात्रा और विशेष यात्राओं पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए लाभदायक होगा और व्यापार एवं वाणिज्य के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। वहीं, इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकेंगे। पढ़ें…पूरी खबर।