बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में महायुति को जीत मिली है। ठाकरे बंधुओं के साथ आने के बावजूद उद्धव ठाकरे BMC की सत्ता नहीं बचा सकें। वहीं तमिलनाडु के भाजपा नेता के. अन्नामलाई के लिए किया गया मनसे चीफ राज ठाकरे का तंज उलटा पड़ गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने तमिलनाडु के भाजपा नेता अन्नामलाई को ‘रसमलाई’ बोलकर तंज कसा था। राज ठाकरे को ये तंज हमेशा याद रहने वाला है।

अन्नामलाई को लेकर राज ने दिया था बयान

बीएमसी चुनाव में अन्नामलाई ने जिन उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था, उन्होंने शुक्रवार को अपने-अपने वार्ड में शानदार जीत दर्ज की। बीएमसी द्वारा जारी परिणामों के अनुसार भाजपा के तेजिंदर सिंह तिवाना और योगेश वर्मा ने मलाड पश्चिम के क्रमशः वार्ड 47 और 35 से जीत हासिल की, जबकि दक्षता कवठणकर अपने वार्ड 19 से विजयी रहीं। अन्नामलाई ने इन उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, संबंधित वार्ड में जनसभाएं कीं और स्थानीय मतदाताओं से बात की। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शहर बताते हुए कहा कि यह केवल महाराष्ट्र का शहर नहीं है।

अन्नामलाई के इसी बयान से विवाद खड़ा हो गया। इस बयान के जवाब में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अन्नामलाई का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘रसमलाई’ कहा था और शिवसेना के शुरुआती राजनीतिक अभियानों से जुड़े विवादित नारे का जिक्र किया। सोशल मीडिया में निशाना बनाए जाने के बावजूद,इन उम्मीदवारों ने अपने वार्ड में शानदार जीत दर्ज की।

Maharashtra Election Result LIVE

राज ठाकरे को झटका

बीएमसी के लिए अगर हम आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो महायुति की 116 वार्ड में जीत हुई है। बहुमत के लिए आंकड़ा 114 चाहिए। अजित पवार की एनसीपी ने अलग चुनाव लड़ा था और उसे भी तीन सीट पर जीत हासिल हुई है। कुछ सीटों पर काउंटिंग अभी भी हो रही है। हालांकि महायुति ने बहुमत का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी जो उद्धव के साथ गठबंधन में थी, उसे महज 6 वार्ड में जीत हासिल हुई। उद्धव के साथ आने के बावजूद राज ठाकरे को राजनीतिक रूप से सफलता नहीं मिल पाई है।

महाराष्ट्र की राजनीति की किंग बनी बीजेपी, विपक्ष ही नहीं सहयोगी दलों को भी मानना पड़ेगा दबदबा

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी और महायुति की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य की ऊर्जावान जनता ने NDA के जनहितैषी सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है! विभिन्न नगर निगम चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ NDA का संबंध और भी गहरा हुआ है। विकास के लिए हमारे कार्य-प्रदर्शन और दृष्टिकोण ने जनता का दिल जीत लिया है। महाराष्ट्र भर की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता। यह वोट प्रगति को गति देने और राज्य की गौरवशाली संस्कृति का जश्न मनाने का प्रतीक है। मुझे हर उस NDA कार्यकर्ता पर गर्व है जिसने महाराष्ट्र भर की जनता के बीच अथक परिश्रम किया। उन्होंने हमारे गठबंधन के कार्य-प्रदर्शन के बारे में बताया, आने वाले समय के लिए हमारे दृष्टिकोण को उजागर किया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन भी किया। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

(यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर सीएम देवेंद्र फड़नवीस का पहला रिएक्शन)