बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में महायुति की शानदार जीत हुई है। 227 वार्ड वाले बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 था। अजित पवार की एनसीपी अलग चुनाव लड़ी थी। जबकि महायुति में शिवसेना और बीजेपी शामिल थी। बीजेपी और शिवसेना को 118 वार्डों में जीत हासिल हुई है। वहीं अजित पवार की एनसीपी भी बीजेपी को समर्थन दे सकती है।

ढाई-ढाई साल वाले फाॅर्मूले पर शिंदेसेना का बयान

माना जा रहा है कि बीएमसी में बीजेपी का पहली बार मेयर बनने वाला है। हालांकि अकेले बहुमत भाजपा के पास नहीं है। अब बड़ा सवाल है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच किस बात पर सहमति बनती है। चर्चा हो रही है कि ढाई-ढाई साल के लिए मेयर दोनों दलों का बन सकता है। हालांकि इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता राजू वाघमरे ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है।

राजू वाघमरे ने सबसे पहले संजय राउत पर निशाना साधा और कहा कि वह रोज नए-नए बयान देकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के नुकसान की वजह संजय राउत ही है। वहीं ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बात करते हुए राजू वाघमरे ने कहा कि महिला मेयर या ढाई साल वाला फॉर्मूला पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है। उन्होंने कहा कि मेयर को लेकर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे। शिंदेसेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया कि हमारी प्राथमिकता पद नहीं बल्कि मुंबई के लोगों की सेवा है।

‘जयचंद हैं उद्धव ठाकरे…’, संजय राउत के बयान पर शिवसेना का पलटवार, संजय निरूपम बोले- हिंदुत्व को धोखा दिया

महाराष्ट्र में किसे मिली कितनी सीटें?

आधिकारिक चुनाव परिणामों के अनुसार नगर निकायों की 2,869 सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति विजेता बनकर उभरी और 1,824 सीटें हासिल कीं। शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस मिलकर केवल 168 सीटें ही जीत पाईं। वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 324 सीटें मिलीं। वहीं पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन में रही एनसीपी ने क्रमशः 167 और 36 सीटें जीतीं।

(यह भी पढ़ें- BMC चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने बोला BJP पर हमला)