समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं से न मिलने पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को फटकार लगाई। उन्‍होंने कहा कि, मैं हमेशा उन्‍हें लोगों के बीच जाने को कहती हूं। जब मैं उनसे उनकी लोकेशन के बारे में पूछता हूं तो वे कहते हैं लखनऊ में कार्यक्रम में हैं। वे हमेशा छोटे मोटे कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उन्‍हें लोगों ने वोट दिया है न कि ऐसे कार्यक्रम करने वाले लोगों ने।’ मुलायम ने अखिलेश सरकार में मंत्रियाें और विधायकों पर भी हमला बोला।

Read Alsoगुलाम अली के कॉन्‍सर्ट पर बोली शिवसेना- UP बना इस्‍लामिक स्‍टेट, पाकिस्‍तानी कोयले में है मुलायम की रुचि

उन्‍होंने कहा कि,’ लोकसभा चुनावों में हम बर्बाद हो गए। परिवार के केवल पांच लोग जीत सके। विधायकों और मंत्रियों की वजह से हम हारे क्‍योंकि वे लोग पैसा बनाने में लगे हुए थे। जब अाप राजनीति में हो तो ऐसी चीजों में मत पड़ो। आप बाद में भी ऐसा कर सकते हैं। मेरी प्रधानमंत्री बनने की चाहत नहीं है लेकिन अगर मैं 30 सीट और जीत जाता तो भाजपा केन्‍द्र में सरकार नहीं बना पाती।’

Read Alsoओवैसी ने पूछा- मुलायम के परिजनों ने क्यों ली पीएम मोदी के साथ सेल्फी?

उन्‍होंने पूर्व मंत्रियों नारद राय और अं‍बिका चौधरी के नाम लेते हुए कहा कि, ‘ वे दोनों यहां आए और मुझसे मिले लेकिन जब मैं बोल रहा था तो चले गए। वे हम लोगों के बीच नहीं रहना चाहते। मैंने अंबिका चौधरी को विधानसभा चुनावों में हार जाने के बाद भी विधान परिषद् का सदस्‍य और मंत्री बनाया। मैंने अंबिका को चेताया था कि युवाओं में उनके खिलाफ रोष है। लेकिन उन्‍होंने युवाअों को गुंडा कहा और चुनाव हार गए।’

Read Alsoमुलायम ने बताया-2012 में खुद क्‍यों नहीं बने सीएम, अखिलेश को क्‍यों दी जिम्‍मेदारी?

मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधान परिषद् के चुनाव पूरे होने क लखनऊ में पार्टी दफ्तर न आने को कहा है। उन्‍होंने कहा‍ कि, अगर नेता और कार्यकर्ता दफ्तर में रहेंगे तो हमें चुनाव कौन जिताएगा। यदि मैं यह चुनाव हारा तो उन्‍हें पार्टी से बाहर कर दूंगा। चुनाव तक कोई दफ्तर में नहीं आना चाहिए। यदि आप अपने क्षेत्र में नहीं रहेंगे तो धूर्त लोग जीत जाएंगे।