पश्चिम बंगाल में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि सीएम ममता ने केंद्र सरकार की योजनाओं से राज्य के लोगों को महरूम रखा है। सीएम ममता को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुछ नहीं किया है। राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का मामला उठाते हुए शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और तृणमूल ने राज्य में भय का माहौल पैदा किया हुआ है। शाह ने कहा कि 130 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है लेकिन राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
अमित शाह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए योजना के पैसो को ट्रांसफर किया जाएगा जिसे कि ममता बनर्जी की सरकार ने रोके रखा है। शाह ने कहा कि इस साल मई के बाद सीएम ममता राज्य की मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी।
अमित शाह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को जेल भेजने का काम किया जाएगा अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना अपराध हो गया है। अगर बंगाल में ‘जय श्रीराम’ के नारे नहीं लगेंगे तो क्या पाकिस्तान में जय श्रीराम के नारे लगेंगे?
अमित शाह ने कहा, ”मैं वादा करता हूं चुनाव खत्म होते होते ममता बनर्जी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएंगी। मालूम हो कि गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे। बीजेपी इस समय राज्य की तृणमूल सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।