PM Modi Jammu Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों को पता है अगर कोई भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उनको ढूंढ निकालेगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की जो कांग्रेस है वह पूरी तरह अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है जब विदेशों से घुसपैठ होती है तो न जाने क्या वजह है लेकिन कांग्रेस को अच्छा लगता है। उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है, लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर यह उनका मजाक उड़ाते हैं।

कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे- पीएम मोदी

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है। क्या आप ऐसी कांग्रेस कपो माफ़ कर सकते हैं? देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती।

‘कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, ये संविधान के दुश्मन हैं’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, ये संविधान के दुश्मन हैं। इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है। यहीं जम्मू में कईं-कईं पीढ़ियों से यहां रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। उन्हें कांग्रेस, NC और PDP ने इस हक से वंचित किया था। आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से कांग्रेस-NC और PDP वाले भड़के हुए हैं। इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है। ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो फिर वो पुराना सिस्टम लाएंगे। ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने जम्मू के साथ हमेशा अन्याय किया है। ये तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप इनके भाषण सुनिए कि कैसे डोगरा विरासत पर ये हमला करते हैं, महाराज हरी सिंह को बदनाम करने के लिए ये कैसे-कैसे लांछन लगाते हैं।

‘जम्मू कश्मीर के लोग अब आतंक और खून खराबा नहीं चाहते हैं’

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के योगदान पर कहा, इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाली अनेक संतान दी, मैं इस धरती को नमन करता हूं। पीएम ने आर्टिकल 370 के पहले के दिनों को याद करते हुए कहा, लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते है जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेद-भाव हो। जम्मू कश्मीर के लोग अब आतंक और खून खराबा नहीं चाहते हैं, यहां के लोग अमन और शांति चाहते हैं।

पीएम ने कहा, यहां के लोग अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं और इसलिए जम्मू कश्मीर के लोग बीजेपी सरकार चाहते हैं।पिछले दो चरण के चुनाव ने जम्मू कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है, दोनों चरण में बीजेपी के लिए जबरदस्त वोटिंग हुई है। पूर्ण बहुमत की बीजेपी की पहली सरकार बनना तय है।

‘आतंकी घटनाओं में जिस देश के फिंगरप्रिंट शामिल, जिसने बांग्लादेश में नरसंहार करवाया…’, भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई जमकर फटकार

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि जम्मू के साथ जो भी भेद भाव हुआ है उसको बीजेपी सरकार ही दूर करेगी। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, जिस पर पीएम ने कहा, नवरात्री के दिन 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और हम सब पर माता वैष्णो देवी का साया रहा है और उसी में हम बढ़े हुए हैं। इस बार के विजय दशमी हम सभी के लिए शुभ शुरुआत वाली होगी।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में एक नाया नारा भी दिया- ‘जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार’। बता दें, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अब तक 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद 5 अक्टूबर को आखिरी और फाइनल चरण के वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। पीएम मोदी ने आखिरी चरण के मतदान से पहले जम्मू में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला है। मैं जहां भी गया, वहां बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है।