Delhi Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने कानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए, लेकिन मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको आपके अधिकार वापस दिलाकर रहूंगा, हम किसी भी हालत में दिल्ली के काम रुकने नहीं देंगे। केजरीवाल ने कहा कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो केजरीवाल को झुका दे या तोड़ दे।’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में यह बिल लाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? क्योंकि 2013 में AAP की सरकार बनी और 49 दिन में दिल्ली से भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया। पुलिस वालों ने चौराहों पर पैसे लेने बंद कर दिये, हमने 32 अफसरों को जेल भेजा। देश के जिस बड़े आदमी का नाम लेने से ये डरते थे, मैंने उसके खिलाफ एफआईआर करवाई। पूरे देश में AAP की चर्चा शुरू हो गई और Modi जी बेचैन हो गए कि ये कहां से आ गए?जब मोदी जी 2014 चुनाव जीते तो उनको चैन की सांस आई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में हमारी सरकार बनने के तीन महीने बाद ही एक बिल लाकर ACB और सर्विस छीन ली, जो संविधान ने दिल्ली सरकार को दी थी। सर्विस छीनने के पीछे इनका मक़सद ये था कि अफ़सरों की गर्दन मरोड़ कर, धमका कर दिल्ली सरकार के काम रोक सकें।
‘हमारे विधायकों को 25 करोड़ की पेशकश की’
पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी तीन घोड़े वाला रथ (CBI-ED-CASH) लेकर निकले हैं। इन 3 घोड़ों से इन्होंने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, कर्नाटक समेत कई राज्यों की सरकार गिरा दी। ये घोड़ा दिल्ली भी पहुंचा। हमारे विधयकों को 25 करोड़ की पेशकश की, लेकिन दिल्ली वालों ने हीरे चुनकर भेजे हैं, एक भी नहीं बिका।
केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में जो-जो बीजेपी में शामिल हो रहा है, उन्हें जमानतें मिल रही हैं, लेकिन बिना किसी गुनाह के मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। वो आज बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें भी जमानत मिल जाएगी, लेकिन उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से मना कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी विदेश जाकर लोकतंत्र पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वापस आकर उसी लोकतंत्र को कुचलते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बहुच से मॉडल सुने, Westminster Model, Parliamentary Model। ये कौनसा Model है Democracy का जहां मुख्यमंत्री के सर पे दो अफ़सर लगा दिए? चौथी पास Model?
केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाल में दिल्ली की सातों सीट पर बीजेपी हार रही है। अगला चुनाव दिल्ली को पूर्व राज्य बनाने के मुद्दे पर होगा।
