Subramanian Swamy Hits out At Modi Govt: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को एक बार फिर से चीन के मामले पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी चीन के मामले को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन की धमकियों के आगे सरेंडर कर दिया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को घेरा और कहा, “मोदी के कैबिनेट स्तर के सलाहकार बने दो बाबुओं ने भारत को सभी अपमानों को निगलने को मजबूर किया।” उन्होंने आगे कहा, “यहां तक ​​कि गलवान हिल को भी कैलाश हिल की तरह गिफ्ट कर दिया गया है। डेपसांग पहले ही हाथ से जा चुका था। “कोई आया नहीं। चीन के हमलावर रूख का नाम नहीं लेंगे मोदी।”

चीन के मसले पर दो दिनों पूर्व भी भाजपा नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के खिलाफ चीन की आक्रामकता के बारे में वेटर हर दिन क्यों रो रहा है जब पीएम कहते रहे हैं कि कोई आया नहीं। स्वामी ने कहा कि पहले वेटर ने बार-बार कहा ‘चिंता’ है वहीं अब इसमें नया क्या हुआ है?

ममता बनर्जी से की थी मुलाकात

सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरूवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और उन्हें एक करिश्माई नेता बताया था। इस मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि स्वामी टीएमसी का दामन थामने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी हाल के दिनों में भाजपा पर ज्यादा ही हमलावर रहे हैं।

पीएम मोदी पर साधा था निशाना

एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था, “भाजपा और फिर भाजपा के शुरुआती दिनों में, पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए पार्टी और संसदीय दल के चुनाव होते थे। पार्टी संविधान को इसकी जरूरत है। आज बीजेपी में कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं है। हर पद के लिए नरेंद्र मोदी की मंजूरी से एक सदस्य मनोनीत किया जाता है।”