पूरे देश में पेट्रोल-डीजल को दो रुपये सस्ता कर दिया गया है। चुनावी साल में मोदी सरकार ने ये बड़ा ऐलान किया है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने भी अपने स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी। अब केंद्र की तरफ से पूरे देश को ही सौगात देने का काम किया गया है। कल शुक्रवार सुबह 6 बजे से नए दाम लागू हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, “पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। अब जानकारी के लिए बता दें कि दामों के कटौती होने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में फर्क देखने को मिला है।
राजधानी दिल्ली में अब 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। पहले दिल्ली में यही कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर चल रही थी। इसी तरह मायानगरी मुंबई में कटौती के बाद नया रेट 104.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में अब पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा, वही चेन्नई में 100.75 रुपए कीमत कर दी गई है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में अब वो 87.62 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा, मुंबई में 92.15 रुपए, कोलकाता में 90.76 रुपए और चेन्नई में 92.34 रुपए प्रति लीटर।
वैसे राजस्थान जैसे राज्यों को तो डबल सौगात मिल गई है। वहां पर राज्य सरकार ने क्योंकि पहले से ही पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी वैट घटा दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र ने भी अपने स्तर से कटौती कर दी है। ऐसे में वहां पर पेट्रोल-डीजल के दामों में और ज्यादा कटौती देखने को मिली है। अब बड़ी बात ये भी है कि चुनावी मौसम में मोदी सरकार लगातार ऐसे ऐलान कर रही है जिससे उसे सीधे तौर पर फायदा हो सकता है। कुछ दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया था, इसी तरह डीए बढ़ाने की भी घोषणा की गई।