Corona Virus Lock down: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में बंद चल रही शराब की दुकानों को चार मई को कई राज्यों में खोलने की अनुमति। इस दौरान शराब की दुकानों पर मय के दीवानों का सैलाब उमड़ पड़ा।

शराब के शौकीनों ने ना धूप देखी ना भूख-प्यास। दुकान के सामने लंबी-लंबी कतारों में लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान कर्नाटक में कुछ और ही तस्वीर सामने आई। दरअसल, कर्नाटक में एक शख्स ने 50 हजार से ज्यादा की शराब अकेले खरीद ली। सोशल मीडिया पर बिल भी शेयर किया। घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि इसके बाद शराब विक्रेता की मुश्किल बढ़ गई है और एक्साइज डिपार्टंमेंट दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रहा है। दरअसल, नियम के मुताबिक दुकानदारों को किसी भी एक शख्स को 2.3 लीटर शराब और 18.2 लीटर बियर से ज्यादा कुछ नहीं देना था। लेकिन इस शख्स ने अकेले ही 48.5 लीटर शराब खरीद ली।

वहीं, आबकारी विभाग का कहना है कि शराब विक्रेता ने लाइसेंस शर्त का उल्लंघन किया है। बिल के अनुसार, 17.4 लीटर आईएमएफएल (भारत में बनी विदेशी शराब) और 35.7 लीटर बीयर एक व्यक्ति को बेची गई है। कर्नाटक आबकारी अधिनियम (अध्याय VII, नियम 36) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

“वहीं, अपने बचाव में दुकानदार का कहना है कि  यह शराब एक साथ 8 लोगों ने खरीदी थी लेकिन सभी की बिलिंग एक में ही की गई। क्योंकि बिल का भुगतान एटीएम / डेबिट कार्ड से किया गया था। इस मामले को लेकर अधिकारियोंं का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक सोमवार को कर्नाटक में 450 करोड़ की शराब की बिक्री हुई।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाईशराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाईलॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालनभारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी