Mamata Banerjee on SIR: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी SIR की तीखी आलोचना की और कहा कि राज्य की महिलाएं अपने किचन के औजारों के साथ तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अगर एक भी नाम हटा तो वे धरने पर बैठ जाएंगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर कहा कि अगर इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से एक भी नाम हटा तो राज्य की महिलाओं को अपने किचन में इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ तैयार रहना होगा।
‘आपके पास है तो किचन के हथियार…’
बंगाल के कृष्णानगर की एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आप ‘श्रीमान’ के नाम पर माताओं और बहनों के अधिकार छीन लेंगे? चुनाव के दौरान दिल्ली से पुलिस बुलाकर माताओं और बहनों को डराया-धमकाया जाएगा। माताओं और बहनों, अगर आपके नाम काट दिए गए, तो आपके पास हथियार तो हैं ना? खाना बनाते समय इस्तेमाल होने वाले हथियार।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने 3 साल बाद पश्चिम बंगाल में मनरेगा को फिर से किया शुरू, रखीं ये विशेष शर्तें
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आपके पास ताकत है ना? अगर आपके नाम काट दिए गए, तो आप इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी ना? महिलाएं आगे बढ़कर लड़ेंगी और पुरुष उनके पीछे खड़े होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘क्या मेरा वोटर आईडी कार्ड रद्द हो जाएगा’, SIR के डर से जूझ रही सोनागाछी की सेक्स वर्कर्स
अमित शाह को बताया ‘खतरनाक’
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह ये देखना चाहती हैं कि ज्यादा शक्तिशाली कौन है? महिलाएं या बीजेपी। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला और उन्हें सबसे ज्यादा खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि उनके होते हुए एक भी नाम वोटर लिस्ट हटाया नहीं जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मैं सांप्रदायिकता में विश्वास नहीं रखती हूं। मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हूं। जब भी चुनाव आते हैं, बीजेपी पैसे का इस्तेमाल करके और दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर जनता को बांटने की कोशिश करती है।
यह भी पढ़ें: ‘आप तो पढ़े-लिखे हैं, इतनी गड़बड़ियां कैसे?’ SIR फॉर्म जमा करने की स्लो स्पीड को लेकर बीएलओ पर भड़के विशेष पर्यवेक्षक
