पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सिर पर लगी चोट से पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से ठीक पहले एक बड़ा सियासी बवाल हो गया है। ममता के चोट होने पर उन्हें कोलकाता के ही SSKM अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें वीवीआईपी वुडबर्न वॉर्ड में एडमिट किया गया था। सिर पर लगी चोट के चलते सीएम ममता के सिर पर टांके लगाए गए हैं। पूरा इलाज करने के बाद उन्हें अपने आवास पर शिफ्ट किया गया है। ममता के स्वास्थ्य की पल-पल डॉक्टर्स मॉनिटरिंग कर रही है। कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि उनको किसी ने धक्का दिया था, जिसके चलते सीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले तीन महीने में दूसरी बार ममता बनर्जी दुर्घटना का शिकार हुई है। जनवरी में वे एक सड़क हादसे में जख्मी हो गई थीं। इसके पहले 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान पैर में चोट लग गई थी। ममता ने प्लास्टर लगाकर पूरा चुनावी कैंपेन किया था। टीएमसी चुनाव जीत गई थी लेकिन वे नंदीग्राम से चुनाव हार गई थीं।
सीएम के चोट लगने पर बंगाल का पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया। मुख्य सचिव से लेकर गृह सचिव और बंगाल के कई मंत्री और विधायक तक अस्पताल पहुंचे। यहां तक कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
ममता बनर्जी को कैसे लगी चोट?
सूत्रों का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते वक्त गिर गई थी। वहीं कुछ खबरें यह भी रहीं कि ममता सीएम आवास की छत पर टहल रही थीं और इस दौरान वे फिसल कर गिरी थी और उन्हें चोट लग गई थीं। इसके अलावा यह भी कहा गया कि सीएम बेडरूम में थी और उन्हें इस दौरान किसी ने धक्का दे दिया था और इसके चलते उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई थी। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि चोट लगने की असल वजह क्या है।
क्या बोले अस्पताल के जिम्मेदार?
SSKM असप्ताल के डायरेक्टर मणिमय बंदोपाध्याय ने बताया कि 14 मार्च को पता लगा था कि सीएम को किसी ने धक्का दिया है और इसके चलते वह चोटिल हो गई हैं। ऐसे में सभी जरूरी जांच के बाद उनकी ड्रेसिंग कर दी गई थी और ममता बनर्जी के सिर पर तीन टांके लगे थे। इस घटना के वक्त उनके साथ भतीजे अभिषेक बनर्जी, कजरी बनर्जी और परिवार के कई लोग शामिल थे और अचानक उनका पैर फिसला और वे चोटिल हो गई थी।
सवाल यह है कि अगर ममता के साथ उनके परिवार के इतने सारे लोग थे तो अचानक उनको लगा धक्का हमला था या महज एक हादसा? ममता ने पीछे से लगे धक्के का जिक्र किया है। सीएम जेड प्लस सिक्योरिटी वाली कैटेगरी में आती हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर उन तक हमलावर पहुंचा कैसे?