टीएमसी विधायक हुमांयू कबीर को पार्टी से निलंबित करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में एक रैली में कहा कि हम सांप्रदायिक राजनीति नहीं करते, हम इसके खिलाफ हैं। हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग दंगों की राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे।
इससे पहले टीएमसी द्वारा निलंबित किए जाने के तुरंत बाद हुमांयू कबीर ने मीडिया से कहा कि वो कल जुमे के दिन पार्टी से इस्तीफा देंगे और 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे।
टीएमसी बोली- हुमांयू कबीर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त
मुस्लिम विधायक हुमांयू कबीर को निलंबित किए जाने का ऐलान करते हुए टीएमसी के सीनियर नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि उनका व्यवहार ऐसे समय में घोर गैर अनुशासनात्मक है, जब पार्टी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए काम कर रही है।
ममता बनर्जी सरकार में मंत्री हाकिम ने कहा, “कबीर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं, जिसके टीएमसी सख्त खिलाफ है। टीएमसी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती। अब उनका पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारे शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया जा रहा है।”
मुर्शिदाबाद रैली में और क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में वक्फ की संपत्तियों पर अतिक्रमण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर मुद्दे पर भाजपा धर्म की राजनीति कर रही है। एसआईआर से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों में आधे से अधिक हिंदू हैं। उन्होंने कहा, “मैं बंगाल में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर नहीं स्थापित होने दूंगी, चाहे वे मेरा गला भी काट दें तब भी किसी को बाहर नहीं निकाला जाएगा।”
