बाबरी मस्जिद पर उनके बयान को लेकर मुर्शिदाबाद के विधायक हुमायूं कबीर को टीएमसी ने निलंबित कर दिया है। इस बारे में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने जानकारी दी। वहीं, पार्टी से सस्पेंशन के बाद विधायक कबीर ने कहा कि वह टीएमसी से इस्तीफा देकर नयी पार्टी बनाएंगे।
कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, “हमने देखा कि मुर्शिदाबाद से हमारे एक विधायक ने अचानक बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान कर दिया। अचानक बाबरी मस्जिद क्यों? हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी थी। हमारी पार्टी, टीएमसी के फैसले के अनुसार, हम विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर रहे हैं।”
टीएमसी से निलंबन के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं कल टीएमसी से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को नई पार्टी की घोषणा करूंगा।”
