बाबरी मस्जिद पर उनके बयान को लेकर विधायक हुमायूं कबीर को टीएमसी ने निलंबित कर दिया है। इस बारे में कोलकाता के मेयर फरहाद हकीम ने जानकारी दी। वहीं, पार्टी से निलंबन के बाद विधायक कबीर ने कहा कि वह टीएमसी से इस्तीफा देकर नयी पार्टी बनाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने की बात कहने वाले भरतपुर से पार्टी के विधायक हुमांयू कबीर को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निलंबित कर दिया। कोलकाता मेयर फरहाद हकीम ने कहा, “हमने देखा कि मुर्शिदाबाद से हमारे एक विधायक ने अचानक बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान कर दिया। अचानक बाबरी मस्जिद क्यों? हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी थी। हमारी पार्टी, टीएमसी के फैसले के अनुसार, हम विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर रहे हैं।”

अनुशासनहीनता के आरोप में हुमायूं कबीर TMC से निलंबित

वरिष्ठ तृणमूल नेता फरहाद हकीम ने कहा कि हुमायूं कबीर का आचरण ऐसे समय में घोर अनुशासनहीनता है जब पार्टी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए काम कर रही है। हकीम ने कहा, “कबीर सांप्रदायिक राजनीति में शामिल थे जिसका तृणमूल कांग्रेस सख्त विरोध करती है। तृणमूल सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं करती। अब से उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं रहेगा। उन्हें हमारे शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर निलंबित किया जा रहा है।”

पढ़ें- टीएमसी मंत्री की टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी बोलीं- मुझे सभी धर्मों से प्यार

टीएमसी से निलंबन के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं कल टीएमसी से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को नई पार्टी की घोषणा करूंगा।”

हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद को लेकर दिया था विवादित बयान

इससे पहले हुमायूं कबीर ने दावा किया था कि 6 दिसंबर के कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे, जिसमें दक्षिण में कोलकाता को उत्तर में सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले एनएच-12 (NH-34) को अवरुद्ध किया जा सकता है। कबीर जो पिछले कुछ वर्षों से टीएमसी के आंतरिक मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियों में रहे हैं, उन्होंने घोषणा की थी कि प्रस्तावित मस्जिद का शिलान्यास 6 दिसंबर को बेलडांगा में किया जाएगा।

पढ़ें- बाबरी मस्जिद, नेहरू और पटेल विवाद पर सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता को दिखाया आईना