लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बीजेपी ने अपने गठबंधन NDA के लिए 400 पार सीटों का टारगेट रखा है, जो कि काफी कठिन भी हैं। ऐसे में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर लगातार विपक्षी दल हमलावर है। ये सभी बीजेपी के टारगेट को हवा हवाई बता रहे हैं। इस बीजेपी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी बीजेपी के 400 पार नारे का मखौल उड़ाया है। उन्होंने यह तक कह दिया कि बीजेपी पहले 200 सीटें तो जीतकर दिखाए।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह भी कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को इस राज्य में लागू होने नहीं देंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि सीएए के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति विदेशी बन जाएगा। उन्होंने लोगों से इसके लिए आवेदन न करने का अनुरोध किया है।

बता दें कि ममता बनर्जी टीएमसी की कृष्णानगर सीट से लोकसभा प्रत्याशी महुआ मोइत्रा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। ऐसे मे ममता बनर्जी ने इसी लोकसभा क्षेत्र में संबोधन के दौरान बीजेपी के टारगेट का मजाक उड़ा दिया है। साथ ही पीएम मोदी पर करारा हमला भी बोला है।

2021 में रोका था बीजेपी का रथ

महुआ मोइत्रा के लिए प्चरार करने पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कह रही है ‘400 पार’, मैं उन्हें पहले 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती देती हूं। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 200 से अधिक सीट लाने का आह्वान किया था, लेकिन उसे महज 77 पर रुकना पड़ा।

CAA को लागू नहीं होने देंगे

बता दें कि ममता बनर्जी कुछ दिनों पहले ही चोटिल हुई थीं। चोटिल होने के बाद आज यह उनकी पहली रैली थी। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल है। हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण लागू होने देंगे।

महुआ मोइत्रा को किया गया बदनाम

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है। माकपा और कांग्रेस बंगाल में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सांसद महुआ मोइत्रा को बदनाम किया गया और उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि वह भाजपा के खिलाफ मुखर थीं।

खास बात यह है कि आज ही दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली भी हुई थी और इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर फिक्सिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका 400 पार का नारा, बिना ईवीएम, बिना मिलान फिक्सिंग के 180 पार नहीं जा रहा है।

बता दें कि आज ही पीएम मोदी ने भी मेरठ से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है और इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का मुखरता से जवाब दिया है।