‘न्यूज 18’ चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान पत्रकार माजिद हैदरी ने कहा कि आतंकी कश्मीर में घुस जाते हैं और चीन पैंगॉन्ग में आ जाता है। क्या बीजेपी दुश्मनों को भारत दर्शन करा रही है? माजिद हैदरी के इस सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले आतंकी जब चाहते थे जहां चाहते थे धमाके कर देते थे? दरअसल हाल ही में कश्मीर के नरगोटा में 4 जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों को भारतीय जवानों ने ढेर किया है। जांच-पड़ताल के दौरान इन आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन का पता चला है।
न्यूज चैनल ‘न्यूज 18’ पर इसी संदर्भ में बहस चल रही थी कि सिर्फ चीन ही पाकिस्तान के साथ खड़ा है। बहस के दौरान बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘बांग्लादेश से प्रतिदिन 5000 लोग घुसपैठ करते हैं ये किसकी सरकार का आकंड़ा है? यह साल 2007 का आकंड़ा है।’ उन्होंने सवाल उठाया कि ‘बर्मा में मॉनीटरिंग पोस्ट बनी हुई थी चीनी सेना के लिए किसकी सरकार के जमाने में? हंबनटोटा पोर्ट श्रीलंका का किसकी सरकार के जमाने में गया? जोरावर पोर्ट हमारा कब्जा कर लिया गया…हमारे किसी टैंक को नुकसान नहीं पहुंचा, ऐसा तब ही हो सकता है जब सरकार ने तय किया हो कि पीछे हट जाओ और जो हो रहा है वो होने दो…आज पहली बार ऐसा हो रहा है कि चीन यह कह रहा है कि भारत ने आगे आकर कब्जा कर लिया है।’
इस पर माजिद हैदरी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि ‘बीजेपी दुश्मनों के लिए भारत दर्शन करवा रही है, इतना घुसपैठ क्यों हो रहा है?’ इसपर सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया कि ‘एक जमाना था जब पाकिस्तान के साथ सारी दुनिया खड़ी होती थी। जब पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाता था तब सिर्फ सोवियत संघ हमारे साथ खड़ा होता था। ओआईसी में हमारे खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाता था। आज जब पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाता है तो सिर्फ शी जिनपिंग खड़े होते हैं बाकी पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ा होता है।’
कश्मीर मुद्दे पर सिर्फ चीन पाकिस्तान के साथ है: सुधांशु त्रिवेदी
देखिए #ये_देश_है_हमारा pic.twitter.com/qMf2cm5fvu— @HindiNews18 (@HindiNews18) November 22, 2020
इसके बाद माजिद हैदरी ने दोबारा सवाल किया कि ‘सुधांशु जी क्या बीजेपी दुश्मनों के लिए भारत दर्शन करवा रही है, इतना घुसपैठ क्यों हो रहा है? हमारे फौजी पूर्वी लद्दाख में मारे गए, हमारे फौजी कुपवाड़ा में मारे गये..ये विदेशी क्या भारत दर्शन के लिए आ रहे हैं यहां पर…बताइए देश को…भाजपा ने विदेशी दुश्मनों के लिए भारत दर्शन का स्कीम रखा है क्या..चीनी आकर पैंगॉन्ग में चॉमीन पकाएंगे..पाकिस्तान से घुसपैठिये नरगोटा आएंगे..भारत दर्शन की कोई स्कीम है तो बताइए देश को?
जवबा देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘साल 1993 में जब आतंकी आकर बैठ गए थे तब बिरयानी भारत सरकार उनको भेज रही थी। वो जब चाहते थे जहां चाहते थे धमाके कर देते थे…आज ऐसा नहीं है।’