PM Narendra Modi, CM Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के बाद पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (6 दिसंबर) शाम को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की जिसमें उद्धव मुस्कुराते हुए उनका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से हाथ भी मिलाया।

महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी: बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे द्वारा भाजपा से गठबंधन खत्म करने और कांग्रेस एवं एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं (पीएम मोदी-उद्धव ठाकरे) की यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों (DGP and IGP Conference) के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Hindi News Today, 07 December 2019 LIVE Updates: जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव केस की पीड़िता, सफदरजंग अस्पताल में मौत

महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी: बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे द्वारा भाजपा से गठबंधन खत्म करने और कांग्रेस एवं एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं (पीएम मोदी-उद्धव ठाकरे) की यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों (DGP and IGP Conference) के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

फडणवीस-अमित शाह रहे मौजूद: राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की अगवानी करने के बाद ठाकरे मुम्बई रवाना हो गये। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी हवाई अड्डे पर मोदी का अभिवादन किया।