महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि विपक्षी खेमे महाविकास अघाड़ी में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) ने रविवार को कहा कि मुंबई में 99 प्रतिशत सीटों को अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस ने शिवसेना (यूबीटी) के दावे का खंडन किया है।

संजय राउत का दावा

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, “हमारी कल की बैठक में हमने मुंबई की 36 सीटों के लिए सीट बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। हमारे बीच 99 प्रतिशत सीटों पर सहमति है। राज्य की अन्य सीटों पर 27 अगस्त को चर्चा होगी।”

हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि मुंबई या पूरे राज्य के लिए कोई सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी चर्चाएं जारी रहेंगी। कांग्रेस ने 16 सीटें मांगी हैं। किसी भी सीट पर हमारे बीच सहमति नहीं बनी है। हम भविष्य की बैठकों में फैसला लेंगे।”

‘जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए’, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर PM Modi की बड़ी बातें

सीट बंटवारे पर कोई समझौता नहीं- एनसीपी (शरद पवार)

इस बीच एनसीपी (शरद पवार) के प्रवक्ता महेश तापसे ने भी मुंबई के लिए सीट बंटवारे पर किसी समझौते से इनकार किया। उन्होंने कहा, ”हमारी नजर आठ सीटों पर है। हमारे पास एक विधायक था, नवाब मलिक, लेकिन अब हमारे पास कोई नहीं है। सीट बंटवारे पर पहले दौर की बातचीत हो चुकी है। आगे की बैठकों में एमवीए नेता सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर फैसला लेंगे।”

शिवसेना (यूबीटी) मुंबई में अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है। वह मुंबई की 36 में से 22 सीटें मांग रही है। 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 14 सीटें जीतीं। सूत्रों के अनुसार शनिवार की बैठक में तीनों दल अनुशक्तिनगर, बांद्रा और चांदीवली जैसी सीटों के बंटवारे पर सहमत हुए।

एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने स्वीकार किया है कि शिवसेना (यूबीटी) एमवीए में बड़ा भाई है और वह ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा, ”शिवसेना को मुंबई की सीटों में बड़ी हिस्सेदारी मिल सकती है।”

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सभी 225 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को नागपुर में कहा, “लोगों ने महायुति और एमवीए द्वारा खेली गई गंदी राजनीति को देखा है। हम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित 225 उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।”