Maharashtra Politics: मुंबई में जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन की बैठक चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ गुरुवार देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों की एक बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों ने एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। प्रस्ताव में 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने और प्रधानमंत्री को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। महाराष्ट्र में एनडीए समूह में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट), आरपीआई (अठावले), आरपीआई (कावाडे), बहुजन विकास अघाड़ी, प्रहार जन शक्ति, रयान क्रांति और राष्ट्रीय समाज पक्ष शामिल हैं।

गुरुवार रात एनडीए घटक दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिनर का आयोजन किया। रात 10 बजे शुरू हुई बैठक आधी रात के बाद भी जारी रही। देर रात जारी एक बयान में बीजेपी ने कहा, ‘बैठक आगामी लोकसभा और विधानसभा 2024 चुनावों पर चर्चा करने के लिए थी। नेताओं ने सर्वसम्मति से मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।’

महाराष्ट्र में NDA का 45 प्लस का लक्ष्य

बैठक में फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र में सभी एनडीए दल एक साथ मिलकर रहेंगे और 2024 के चुनावों में पीएम मोदी को बड़ा जनादेश दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, आरएसपी नेता महादेव जानकर, आरपीआई के जोगेंद्र कवाडे, बीजेएस के बच्चू कडू, जेएसपी के विनय कोरे और बीवीए के हितेंद्र ठाकुर शामिल हुए। साथ ही राज्य के कैबिनेट मंत्री और सभी दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। राज्य में 48 लोकसभा सीटें और 288 विधानसभा सीटें हैं। एनडीए ने महाराष्ट्र में 45 प्लस और राज्य विधानसभा चुनाव में 230 प्लस सीटें जीतने का संकल्प लिया है।

रावण के भी थे दस सिर: एकनाथ शिंदे

वहीं इससे पहले गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं की तुलना रावण से कर दी। महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के प्रवरनगर में सहकारी आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ विट्ठलराव विखे पाटिल की जयंती पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने विपक्ष के गठबंधन पर तंज किया। उन्होंने कहा, “सभी विपक्षी दल एक साथ आकर मोदी जी को हराने की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें सलाह दूंगा कि आग से मत खेलो, जल जाओगे।”

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “कल किसी ने (उद्धव ठाकरे) कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं और उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा है? वे (विपक्षी गठबंधन) कहते हैं कि उनके कई चेहरे हैं, हम जानते हैं। रावण के कई चेहरे हैं। एक तरफ रावण है और दूसरी तरफ यहां हम भगवान श्री राम के भक्त हैं।”

शिंदे का यह पलटवार शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आया। ठाकरे ने बुधवार (30 अगस्त) को बीजेपी से कहा था कि विपक्षी दल इंडिया गुट के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी से पूछा था कि क्या उनके पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई और चेहरा है।