NCP में मचे बवाल के बीच पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी बेइज्जती करो लेकिन हमारे बाप की नहीं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है। बीजेपी इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
शरद पवार समर्थकों को संबोधित करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि ओरिजनल NCP शरद पवार के साथ है और पार्टी का सिंबल भी हमारे पास है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हमें नेचुरली करप्ट पार्टी कहा… लेकिन जरूरत के समय में वो एनसीपी से मदद लेते हैं।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि बीजेपी सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है और यह सिर्फ हम नहीं अन्य पार्टियों के नेता भी कह रहे हैं। बीजेपी ने 70 हजार करोड़ रुपये के स्कैम के आरोप लगाए, बैंक स्कैम और कई और आरोप। उन्होंने कहा, “किसी ने मुझसे कहा कि एनसीपी का ICE हो गया। ICE का मतलब है इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी।”
क्या बोले अजित पवार, जानिए भाषण की बड़ी बातें
- अजित पवार ने कहा कि बीजेपी में, नेता 75 साल की उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे हैं। आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने नहीं जा रहे हैं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे।
- NCP नेता ने कहा कि 2004 में हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, लेकिन हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद लेने दिया।
- अजित पवार ने कहा कि हमारे लिए साहेब देवता तुल्य हैं और हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है।
- उन्होंने यह भी कहा कि वो जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के लिए वह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
शरद पवार ने क्या कहा
- शरद पवार ने कहा कि जो लोग उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है।
- एनसीपी चीफ ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने (अजित पवार) CM एकनाथ शिंदे का यह कहते हुए उपहास उड़ाया था कि इतने वर्षों में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा था। लेकिन अब वे शिंदे के साथ चले गए हैं।
- शरद पवार ने कहा कि भारत की बागडोर उन लोगों के हाथों में है, जिन्हें लोगों के हितों की परवाह नहीं है।
- पार्टी सिंबल को लेकर उन्होंने समर्थकों से कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को NCP का चिह्न छीनने नहीं देंगे।