महाराष्ट्र में जहां सत्ता को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है और सरकार के बागी विधायक गुवाहाटी के होटल में रुके हुए हैं। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के बागी विधायक असम में मौजूद हैं। उनके इस बयान पर लोगों ने तंज कसा है।बिलाल अहमद नाम के यूजर ने पूछा तो असम पुलिस होटल में भी सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दादा गजब!
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में कई अच्छे होटल हैं, वहां कोई भी आकर ठहर सकता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक असम में रह रहे हैं या नहीं। अन्य राज्यों के विधायक भी असम आ सकते हैं और रह सकते हैं।
गुवाहाटी में जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हैं, उसके सामने टीएमसी नेताओं ने आज हंगामा किया। होटल के सामने TMC नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कहा है कि एक तरफ असम में बाढ़ के हालात हैं और दूसरी तरफ यहां राजनीतिक चालें चली जा रही हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर आया संकट जल्द ही टल जाएगा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र की सरकार चलेगी। उद्धव ठाकरे को बचाने के लिए शरद पवार खुद मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने मिलकर सरकार बचाने की बात कही है। मुंबई में मीडिया के सामने शरद पवार ने कहा, “हमने कई बार महाराष्ट्र में ऐसे हालात देखे हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि हम इस संकट को हरा देंगे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार सुचारू रूप से चलेगी।”
बगावती तेवर अख्तियार कर गुवाहाटी में डेरा जमाए बैठे शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे का कहना है कि एक “राष्ट्रीय पार्टी” ने उनके विद्रोह को “ऐतिहासिक” करार दिया है और सभी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। वहीं, गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह नेताओं को संबोधित करते दिख रहे थे। वीडियो में शिंदे कहते दिख रहे हैं, “हमारी चिंताएं और खुशी समान हैं। हम एकजुट हैं और जीत हमारी होगी।