महाराष्ट्र एनसीपी में मचा सियासी बवाल रोचक होता जा रहा है। अजित गुट और शरद पवार गुट दोनों की बैठक चल रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अजित पवार गुट की बैठक में एनसीपी के 53 विधायकों में से 35 विधायक मौजूद हैं जबकि शरद पवार की बैठक में 13 विधायक मौजूद हैं।
कहा जा रहा है कि अजित पवार अपने समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ाने के लिए अभी भी कोशिश कर रहे हैं। वो बैठक में नहीं पहुंचे विधायकों से फोन पर बात कर रहे हैं। अजित गुट की तरफ से दावा उनके पास 42 विधायकों और 3 MLCs का समर्थन का समर्थन है।
शरद पवार के साथ 13 विधायक और 5 सांसद – न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई के YB चव्हाण सेंटर में जहां शरद पवार के नेतृत्व में मीटिंग चल रही है, वहां 13 विधायक, 3 MLCs और 5 सांसद मौजूद हैं। इन 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र अवहाद, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं।
ये सांसद शरद पवार के साथ
ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) और वंदना चव्हाण (राज्यसभा) वो 5 सांसद हैं, जो शरद पवार की मीटिंग में मौजूद हैं। इनके अलावा एमएलसी शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे भी बैठक में मौजूद हैं।
बैठक से पहले अजित पवार ने फहराया झंडा
अपने गुट की बैठक से पहले महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि यहां हमारे से सभी लोग हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। प्रफुल्ल पटेल ने भी मीटिंग से पहले पर्याप्त संख्या में विधायकों के समर्थन की बात कही।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमारे पास संख्या है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 40 से ज्यादा विधायक और MLC हैं। हमने शपथ लेने से पहले सभी सावधानियां बरती हैं। हमने ऐसे ही शपथ नहीं ले ली है।