देश में कोरोना के मामलों में तेजी के बाद कई जगहों पर सरकार की तरफ से सतर्कता बढ़ा दी गयी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि हम लॉकडाउन तब ही करेंगे जब हमारे पास बेड, डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहेंगे, दवाईयों की कमी रहेगी और मामलों की संख्या बहुत बढ़ रही होगी। आज महाराष्ट्र में हमारे पास बेड, डॉक्टर और दवाई की कोई कमी नहीं है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 53,480 नए मामले सामने आएं हैं। वहीं इस संक्रमण से 354 लोगों की मौत हो गयी। जो इस साल एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। इससे पहले 1 दिसंबर को 355 मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में 5,52,566 मरीजों का उपचार जारी है। साथ ही संक्रमण की दर अभी 4.55 प्रतिशत पर है।
देश में 6 राज्यों में कोरोना के संक्रमण में तेजी है। 82 प्रतिशत मौत भी इन्हीं राज्यों में हुए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में पिछले 24 घंटे में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में रैंडम टेस्टिंग: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्रधिकरण ने फैसला लिया है कि फ्लाइट, ट्रेन और बस से देश की राजधानी पहुंचने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। ये टेस्टिंग ऐसे यात्रियों की होगी जो ऐसे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहां से दिल्ली आने वालों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। सैंपल लेने के बाद यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी। अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में अब एक दिन में 80 हजार से अधिक टेस्टिंग की जाएगी। सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के अलावा उनके संपर्क में आए 30-40 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की भी की जा रही है।