महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे घमासान को लेकर एक टीवी डिबेट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जानकार ने BJP के सहयोगी दल Shivsena की तुलना महाभारत के पात्र दुर्योधन से करा दी। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना की जिद ठीक वैसी है, जैसे कि दुर्योधन का हट था। इसी पर एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा- यहां महाभारत की बात नहीं बल्कि आईना लव जेहाद का है। यही नहीं, एंकर ने इसके बाद शिवसेना नेता को भी कड़े सवाल से दुरुस्त कर दिया, जो बीजेपी शिवसेना को बड़ा भाई और छोटा भाई बता रहे थे।

यह मामला सोमवार (11 नवंबर, 2019) का है। ABP News पर संविधान की शपथ कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मसले पर बात हो रही थी। शो में एंकर रोमाना ईसार खान के साथ RSS एक्सपर्ट संगीत रागी, शिवसेना नेता संजय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े और BRICS संस्थापक निशांत वर्मा समेत कुछ रिपोर्टर मौजूद थे।

डिबेट में तभी एक पल ऐसा आया, जब दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और RSS जानकार संगीत रागी ने कहा- कांग्रेस कल देश को क्या मुंह दिखाएगी, कल तक वह शिवसेना के लिए कहती थी कि मुंबई हमले के दौरान उसके (उद्धव की पार्टी) हाथ मुसलमानों के खून से सने हैं? यहां कांग्रेस को जवाब देना है। अगर यहां ऐसी स्थिति होती है, तब यह पूरी व्यवस्था अंतर्विरोध पर टिकी होगी।

एंकर ने इसके बाद शिवसेना नेता को बोलने का मौका दिया तो वह वह बोले- आज देश में बीजेपी की मजबूत सरकार है, पर हमारे बीच वादा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना बड़ा भाई रहेगी, पर बीजेपी चाहती है कि उसी की सरकार रहेगी और सीएम भी उसी का रहेगा? इसी पर एंकर ने तंज कसते हुए पूछा- ये जो आपने छोटे भाई-बड़े भाई वाली बात कही, मुझे बताएं कि ये छोटा भाई-बड़ा भाई क्या ख्यालों में थी? चुनाव जब लड़े थे, तब समझ में नहीं आया कि कम सीटें थीं…देखें वीडियो में आगे क्या हुआः