भाजपा के शीर्ष नेताओं की सिलसिलेवार बैठकों के बाद कैबिनेट में फेरबदल की संभावना की तेज चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (3 जुलाई) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए नए कन्वेंशन सेंटर में होने की उम्मीद है। इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जून को गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी।
इस दौरान खास चर्चा महाराष्ट्र की है, जहां 2 जुलाई को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखा गया। जब एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार का दामन थाम लिया। वह इस दौरान अकेले नहीं थे, उनके साथ छगन भुजबल और प्रफुल पटेल भी शामिल थे। अब चर्चा यह है कि प्रफुल पटेल और राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री फडणवीस को नए मंत्रीमण्डल में शामिल किया जा सकता है।
केबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज
रविवार (2 जुलाई) को महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद जहां एनसीपी नेता अजीत पवार अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए अब जे.पी.नड्डा ने इन अटकलों को हवा दे दी है कि कैबिनेट में फेरबदल होने वाला है।
Ajit Pawar Latest News: अजित पवार समेत 9 MLA को अयोग्य साबित करने की कानूनी लड़ाई शुरू। NCP Party | VIDEO
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ एनसीपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को केंद्र सरकार में संभावित नए मंत्रियों के बीच संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र में अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उपमुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के प्रमुख नेता देवेन्द्र फड़णवीस के भी केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलें हैं।
पीटीआई ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया कि जब भी पीएम मोदी अपने मंत्रिपरिषद में बदलाव का फैसला करेंगे 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले यह एक बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा की प्रदेश इकाइयों में भी बदलाव की संभावना है। ऐसा कई राज्यों में आने वाले चुनावों को देखते हुए किया जा सकता है।