Rahul Gandhi, savarkar : महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र पहले ही दिन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के कई विधायक ‘मैं भी सावरकर’ लिखी टोपी पहनकर आए। बता दें कि भाजपा विधायकों ने यह टोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान के विरोध में पहनी थी।

 “मेरा नाम राहुल गांधी है, न कि राहुल सावरकर”: शनिवार (14 दिसंबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि, “मेरा नाम राहुल गांधी है, न कि राहुल सावरकर।” ‘मैं सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा और न ही कोई कांग्रेसी ऐसा करेगा। ‘ राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह नरेंद्र मोदी और उनके सहायक अमित शाह हैं, जिन्हें भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के लिए देश से माफी मांगनी हैं। भाजपा नेताओं ने राहुल से ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर माफी मांगने के लिए लोकसभा में हंगामा किया था।

Hindi News Today, 16 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

भाजपा विधायक, फोटो सोर्स- ANI

बिना शर्त माफी मांगे राहुल: गौरतलब है कि रविवार (15 दिसंबर) को समाचार एजेंसी पीटीआई बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सावरकर वाले बयान पर बिना शर्त माफी की मांग की है। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी को सावरकर पर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने देश के स्वतंत्रता इतिहास के बारे नहीं पढ़ा है।

उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है: भाजपा के राज्यसभा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा है कि राहुल के लिए सबसे उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की विरासत के योग्य बनाती है।

राहुल सावरकर नहीं हो सकते:   भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कभी ‘राहुल सावरकर’ नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर ‘देशभक्ति, बहादुरी और बलिदान ‘ के लिए खड़े थे, जबकि कांग्रेस नेता जो कोई है वह पाकिस्तान के नागरिकता बिल, अनुच्छेद 370 और अन्य के बीच सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर बोलता है।