BJP MLA Nitesh Narayan Rane Statement: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे के बयान को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि महंत रामगिरी महाराज के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो मस्जिद में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे। राणे का बयान सामने आने के बाद में अहमदनगर पुलिस ने श्रीरामपुर और तोपखाना थाने में दो एफआईआर दर्ज की है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोला है।

नितेश राणे ने अपने भाषण में कहा कि जो भाषा तुम्हें आती है उसी भाषा में धमकी देकर जा रहा हूं। अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुमने कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे। बस इस बात का ध्यान रखना। उनके इस बयान के बाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक्शन की मांग की जा रही है।

हमसे सवाल क्यों किए जाते हैं- नितेश राणे

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नितेश राणे ने कहा कि जो कोई भी रामगिरी महाराज का समर्थन कर रहा है, यहां तक ​​कि जो इसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी डाल रहा है, उसे मौत की धमकियां मिल रही हैं। पिछले हफ्ते पुणे में रामगिरी महाराज के खिलाफ एक रैली के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि वे लोग ऐसा कह सकते हैं और अगर हम उसी भाषा में हिंदू समुदाय के समर्थन में सामने आते हैं, तो हमसे सवाल क्यों किया जाता है।संविधान और पुलिस को अपना काम करने दें। हिंदू समुदाय के लोगों को क्यों धमकाया जाता है।

‘औरंगजेब और अफजल खान जैसा उद्धव ठाकरे का काम’, पुराने साथी के लिए ये क्या बोल गए CM एकनाथ शिंदे

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का वीडियो पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वरिष्ठ सहयोगी बीजेपी सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी एमएलए है। यह बीजेपी एमएलए संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजदा करते है, मस्जिदों में घूमते है। विदेशों में गांधी और बुद्ध की बात करते है लेकिन अपने ही देश में हिंसा करने तथा बीजेपी शासित राज्यों में अपने ही लोगों को काटने-मारने की धमकी देने वालों को प्रश्रय, श्रेय और प्रेय देते है।

तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है। क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे। एक ओर बीजेपी अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज में नफरत फैला मुसलमानों को टारगेट करती है वहीं दूसरी ओर बीजेपी-आरएसएस अपने संपोषित एजेंटों के मार्फत भ्रम फैलाने तथा विभाजन करने का कुचक्र रचती है। बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार देश, संविधान, समानता और सौहार्द के लिए अति हानिकारक व खतरनाक है।