महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2109 में एक महीने से भी कम का समय बचा और ऐसे में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ एक और विधायक ज्योति कलानी ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। इन दोनों का इस्तीफा विधासभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े ने मंजूर भी कर लिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को आएगा। अजित पवार के इस्तीफे पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस्तीफा देने के बाद उनके संपर्क में नहीं हैं। अजीत ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनपर लगे आरोप से मायूस जरुर हुए होंगे। शरद पवार के मुताबिक अजीत ने अपने बेटे से कहा कि राजनीति में रहने से बेहतर है खेती-किसानी या व्यवसाय किया जाए।
बता दें कि ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े हुए 70 लोगों को भी अपनी एफआईआर में आरोपी बनाया है।बता दें, ये स्कैम 25 हजार करोड़ रुपये का है।
गौरतलब है कि जुलाई में जब राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था उसके बाद एनसीपी में इस्तीफों की लड़ी लग गई थी। ऐसे में जब पार्टी में आंतरिक कलह चल रही थी तब अजीत ने कहा था कि जो लोग अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं है वहीं लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।
एनसीपी की मुंबई यूनिट के प्रमुख सचिन अहीर ने जुलाई में एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना में शामिल हो गए थे, जिससे पार्टी को भारी झटका लगा था। इसके अलावा एनसीपी के विधायक वैभव पिचद, संदीप नाइक, शिवेंद्र राजे और कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलांबकर ने भी पार्टी छोड़ दी थी।