महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दावा किया कि 29 में से 25 नगर निगम में हमारे मेयर बनने वाले हैं। हालांकि महाराष्ट्र चुनाव में सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM रही। अगर हम आंकड़ों के हिसाब से जाए तो AIMIM ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शरद पवार की एनसीपी से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में निकाय चुनाव में राजनीतिक रूप से AIMIM राज ठाकरे और शरद पवार की पार्टी से बड़ी हो गई है। नतीजों से साफ़ है कि महाराष्ट्र में हैदराबाद के ‘भाईजान’ ने अपनी ताकत दिखाई है।
13 नगर निकाय में ओवैसी की पार्टी ने दिखाया दम
जिन 29 नगर निकाय में चुनाव हुए, उसमें से 13 में AIMIM ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। यही नहीं AIMIM के 94 उम्मीदवार चुनाव में जीते हैं। AIMIM ने सबसे शानदार प्रदर्शन छत्रपति संभाजीनगर में किया तो वहीं मालेगांव में भी उसने 21 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं अगर हम राज ठाकरे की बात करें तो उनकी पार्टी केवल 18 वार्ड में जीत हासिल कर पाई है। जबकि शरद पवार की एनसीपी ने 29 वार्ड में जीत हासिल की।
Maharashtra Election Result LIVE
मुस्लिम बहुल इलाकों में अच्छी बढ़त
AIMIM को मुख्य रूप से खानदेश और मराठवाड़ा क्षेत्रों के शहरों में बढ़त मिली। मुस्लिम बहुल मालेगांव नगर निगम में भी एआईएमआईएम ने बढ़त हासिल की। हालांकि अकेले दम पर उसे बहुमत नहीं मिल पाया। AIMIM संभाजीनगर, नांदेड़ वाघाला और धुले में दूसरे स्थान पर रही। AIMIM ने अमरावती और जालना में भी उसने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
नगर निगम चुनावों में AIMIM का प्रदर्शन 2024 के विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर है। विधानसभा में AIMIM ने मालेगांव सेंट्रल में जीत हासिल की थी और औरंगाबाद ईस्ट में करीबी मुकाबले में दूसरे स्थान पर रही थी। निकाय चुनाव के परिणाम कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम वोटों के रुझान में बदलाव का संकेत देते हैं। आकंड़े बताते हैं कि स्थानीय निकाय चुनावों में मुस्लिम समुदाय महाविकास अघाड़ी के पीछे एकजुट होने के बजाय एआईएमआईएम की तरफ गया है।
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को दिया झटका
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को भी बड़ा झटका दिया। महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के गढ़ मानखुर्द में भी AIMIM ने जीत हासिल की है। यह अबू आजमी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो कि क्षेत्र में मुसलमानों के बड़े नेता है।
BMC में भी होंगे ओवैसी के कॉर्पोरेटर
मुंबई में मुस्लिमों के बीच समाजवादी पार्टी लोकप्रिय है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि मुस्लिमों की आबादी यहां अधिक है और इसमें भी उत्तर भारतीय मुसलमान अच्छी संख्या में रहते हैं, जो सपा को वोट करते हैं। लेकिन निकाय चुनाव में AIMIM ने 7 सीटें जीत ली हैं। वार्ड नंबर 136 अणुशक्ति नगर से AIMIM ने जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 137 न्यू गौतम नगर, वार्ड नंबर 134 मानखुर्द गांव, वार्ड नंबर 145 सहकार नगर, वार्ड नंबर 138, वार्ड नंबर 139, वार्ड नंबर 140 से भी ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की।
चर्चा में रहा ओवैसी का हिजाब वाला बयान
महाराष्ट्र में ओवैसी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जमकर चुनाव प्रचार किया। ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बन जाएगी। ओवैसी ने कहा था कि पाकिस्तान के संविधान में केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है लेकिन बाबा साहब का संविधान कहता है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है। ओवैसी ने आगे कहा था कि मेरा सपना है एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी देश की प्रधानमंत्री बने।
ओवैसी के बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। बीजेपी ने इस पर करारा पलटवार भी किया था। ओवैसी के बाद AIMIM के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने भी कहा था कि हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री और मेयर बन सकती है।
(यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर सीएम देवेंद्र फड़नवीस का पहला रिएक्शन)
