Lok Sabha Polls: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। राजधानी कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस सूची को जारी किया गया, जिसमें कुल 42 सीटों के लिए नाम हैं। टीएमसी ने इस बार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी टिकट दिया है। बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं। ऐसे में इस बार बहरामपुर से अधीर रंजन का मुकाबला युसूफ पठान से होगा। टीएमसी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।

इससे पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी… देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा… बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा।”

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी,कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर निशाना साधा। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर कटाक्ष करते हुए अभिषेक ने कहा, “मैं न्यायपालिका के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहना चाहता, लेकिन अब जजों का स्वागत चोरों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ की कोई गारंटी नहीं है, भ्रष्ट लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

अभिषेक ने कहा कि तृणमूल की लड़ाई सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं है, बल्कि कांग्रेस और सीपीएम के साथ-साथ सभी केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ है। अभिषेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में केंद्र द्वारा बंगाल सरकार को जारी किए गए फंड पर बहस की चुनौती दी।

टीएमसी की इस लिस्ट के साथ ये भी साफ हो गया है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी। दोनों ही दलों के बीच सहमति नहीं बन रही थी। टीएमसी जहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देना चाहती थी तो कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही थी।

पश्चिम बंगाल में TMC ने इन उम्‍मीदवारों पर खेला दांव-

सीटप्रत्याशी
कोलकाता उत्तरसुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिणमाला राय
हावड़ाप्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बरअभिषेक बनर्जी
दमदमप्रो. सौगत राय
श्रीरामपुरकल्याण बनर्जी
हुगलीरचना बंदोपाध्याय
बैरकपुरपार्थ भौमिक
बारासातडॉ. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबागमिताली बाग
घाटालअभिनेता देव
मिदनापुरजून मालिया
बांकुड़ाअरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्वडा. शर्मिला सरकार
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुरकीर्ति आजाद
वीरभूमशताब्दी राय
तमलुकदेवांशु भट्टाचार्य
बसीरहाटहाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुरबापी हालदार
अलीपुरदुआरप्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंगगोपाल लामा
रायगंजकृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाटविप्लव मित्र
मालदह उत्तरप्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिणशाहनवाज रेहान
जंगीपुरखलीलुर रहमान
बरहमपुरयुसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबादअबू ताहेर खान
कृष्णानगरमहुआ मोइत्रा
राणाघाटमुकुटमणि अधिकारी
बनगांवविश्वजीत दास
जलपाईगुड़ीनिर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुरसुजाता मण्डल खां

TMC द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते की अपनी इच्छा व्यक्त की। कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से। कांग्रेस हमेशा चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े।