Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से पुणे जिले की बारामती सीट एकमात्र ऐसी सीट है, जहां दो महिला उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग है। यहां राकांपा के दिग्गज शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही है।
बारामती में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा। 16 सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मैदान में उतारी गई महिला उम्मीदवारों को पुरुषों से सीधी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा, शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं, उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में 10 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर, महा विकास अघाड़ी जिसमें कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं, उन्होंने सात महिलाओं को मैदान में उतारा है।
सबसे अधिक छह महिला उम्मीदवारों को भाजपा ने मैदान में उतारा है, जो कुल 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। छह में से चार मौजूदा सांसद हैं।जिनमें डॉ. हिना गावित, अभिनेत्री से नेता बनी नवनीत राणा, केंद्रीय मंत्री भारती पवार और राकांपा नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे। बाकी दो में से एक बीड की पूर्व विधायक पंकजा मुंडे हैं और दूसरी महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्य स्मिता वाघा हैं।
हीना गावित, जिन्होंने नौ बार के सांसद माणिकराव गावित को हराकर देश में काफी चर्चा पैदा की थी, आदिवासी जिले नंदुरबार से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगी। उन्हें कांग्रेस नेता के सी पडवी के बेटे गोवाल पडवी से चुनौती मिल रही है।
नवनीत राणा, जिन्होंने 2019 के चुनाव में अविभाजित एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वो अमरावती से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से है, हालांकि वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने प्राजक्ता पिल्लेवान को मैदान में उतारा है। प्रहार जनशक्ति पार्टी ने दिनेश बब को मैदान में उतारा है।
केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रहीं भारती पवार दूसरी बार डिंडोरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला राकांपा (SP) के भास्कर भगारे से होगा। रावेर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं रक्षा खडसे का मुकाबला राकांपा (एस-पी) के श्रीराम पाटिल से होगा।
17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने मुंबई उत्तर मध्य से मौजूदा विधायक वर्षा गायकवाड़, सोलापुर से एक और मौजूदा विधायक प्रणीति शिंदे, धुले से शोभा बच्चव और चंद्रपुर से प्रतिभा धनोरकर मैदान में हैं।
वर्षा गायकवाड़ का मुकाबला भाजपा के हाई प्रोफाइल विशेष सरकारी वकील उज्वल निकम से है, जबकि प्रणीति शिंदे का मुकाबला मालशिरस के मौजूदा विधायक और भाजपा उम्मीदवार राम सतपुते से होगा।
शोभा बच्चव मौजूदा सांसद डॉ. सुभाष भामारे के खिलाफ लड़ेंगी, जो अपना तीसरा कार्यकाल चाह रहे हैं और प्रतिभा धोनारकर का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार से होगा जो राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से मौजूदा विधायक यामिनी जाधव और यवतमाल-वाशिम से राजश्री पाटिल शामिल हैं। जाधव, उन्हें शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राजश्री पाटिल शिवसेना (यूबीटी) के संजय देशमुख के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के खिलाफ वैशाली दरेकर को मैदान में उतारा है। पालघर में, सेना (यूबीटी) ने भारती कामडी को मैदान में उतारा है। भाजपा और शिवसेना ने अभी तक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार पर फैसला नहीं किया है।
अपनी पार्टी से केवल दो महिला उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा, ”यह पार्टी की स्थानीय इकाइयों द्वारा अनुशंसित नामों पर निर्भर करता है। हमने उन लोगों को मैदान में उतारा है जिनके नामों की सिफारिश की गई है।”
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने बारामती से सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला राकांपा (एस-पी) की सुप्रिया सुले से है। धाराशिव (उस्मानाबाद) में राकांपा ने अर्चना पाटिल को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला सेना (यूबीटी) के ओमराजे निंबालकर से है।
शरद पवार की पार्टी ने सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा किया है और वह भी पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी को। राकांपा (एस-पी) के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, ”यह सच है कि हमने एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें केवल एक अनुरोध प्राप्त हुआ था जिसे पार्टी आलाकमान ने मंजूरी दे दी थी।’ यदि हमें अधिक अनुरोध प्राप्त होते, तो हम अधिक उम्मीदवारों को नामांकित करते।”
संयोग से, सुप्रिया सुले अकेली उम्मीदवार हैं जो बारामती से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुनेत्रा पवार मैदान में एकमात्र उम्मीदवार हैं जो न तो मौजूदा विधायक, एमएलसी या सांसद हैं। सुनेत्रा के पास न तो कोई पार्टी पद है।
2019 तक पांच बार जीत चुकीं भावना गवली को इस बार शिवसेना ने मैदान में नहीं उतारा है। बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं, जिनमें से 13 सीटों पर पहले दो चरण का मतदान 19 और 26 अप्रैल को हुआ था। चुनाव के अगले चरण 7, 13 और 20 मई को होने हैं।