Lok Sabha Elections: इंडिया गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी को बुधवार को करारा झटका दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस घटनाक्रम के बाद गुरुवार को टीएमसी ने कांग्रेस से अलग होने का पूरा दोष कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी पर मढ़ दिया है।

टीएमसी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बंगाल में गठबंधन के काम नहीं करने के तीन कारण हैं – अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी।”

डेरेक ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अनेक आलोचक थे, लेकिन केवल दो -भाजपा और चौधरी ने बार-बार गठबंधन के खिलाफ बयान दिए हैं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि चौधरी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आवाज उनकी है, लेकिन शब्द उन्हें दिल्ली में बैठे दो लोगों द्वारा दिये जा रहे हैं। पिछले दो साल में अधीर रंजन चौधरी भाजपा की भाषा बोलते रहे हैं। उन्होंने बंगाल को केंद्रीय कोष से वंचित रखे जाने का मुद्दा एक बार भी नहीं उठाया।”

ओब्रायन ने कहा, ‘जब बंगाल में तृणमूल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हुईं तो उन्होंने उनका भी समर्थन किया था। वह ममता बनर्जी को अपमानित करने के लिए विशेष संवाददाता सम्मेलन बुलाते हैं, लेकिन भाजपा नेताओं के खिलाफ मुश्किल से ही बोलते हैं।’

टीएमसी नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आम चुनाव के बाद यदि कांग्रेस अपना काम कर लेती है और अच्छी खासी संख्या में सीटों पर भाजपा को हरा देती है तो तृणमूल कांग्रेस उस मोर्चे में पूरी तरह शामिल रहेगी जो संविधान में विश्वास रखता है और उसके लिए लड़ता है।’

सिलीगुड़ी में जब मीडिया कर्मियों ने टीएमसी नेता के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से सवाल किया तो चौधरी ने कहा कि डेरेक ओ’ब्रायन एक विदेशी हैं, वह बहुत ज्यादा जानते हैं। उनसे पूछ लीजिएगा।

ममता बनर्जी ने बुधवार को अचानक घोषणा की थी कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में अकेले मैदान में उतरेगी। इससे विपक्षी गठबंधन को झटका लगा था। इसके बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ बता दें, बनर्जी पर चौधरी के बार-बार हमलों से तृणमूल कांग्रेस नाराज है।