Arunachal Pradesh, Sikkim Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में किसकी सरकार होगी, यह थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगा। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। कुल 60 सीटों में से 45 पर बढ़त बनाए हुए है। यहां 10 सीटों पर बीजेपी से प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। आज सिर्फ 50 सीटों के नतीजे आएंगे। वहीं सिक्किम में एसकेएम एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रचने जा रही है। सिक्किम की कुल 32 सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आएगा। इससे पहले सभी बड़े एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है वहीं इंडिया गठबंधन ने बैठक कर कहा है कि उन्हें 295 से ज़्यादा सीट मिलने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE के साथ बने रहिए
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापसी की है। पिछले दो कार्यकालों में भाजपा द्वारा किए गए कामों के कारण ही लोगों ने भाजपा को फिर से वोट दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर के लोगों पर खास ध्यान दिया है। उनके काम खासकर लोगों तक पहुंचना और सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं। ये लोगों के जीवन में जबरदस्त बदलाव ला रही हैं, यही कारण है कि भाजपा ने चुनाव में जीत हासिल की है।
अरुणाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद राज्य के सीएम पेमा खांडू ने कहा कि यह अरुणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है, खासकर बीजेपी के लिए। पार्टी ने इन विधानसभा चुनावों में नया रिकॉर्ड बनाया है। बीजेपी में सत्ता के पक्ष में रुझान है। 2019 में हमने 41 सीटें जीती थीं और 2024 में हम 46 सीटें जीतेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। उसके बाद सभी विजयी उम्मीदवार ईटानगर पहुंचेंगे। दिल्ली से वरिष्ठ नेता भी आ सकते हैं। पार्टी की औपचारिकताओं के बाद हम नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि हम राज्य की दोनों लोकसभा सीटें जीतेंगे।
https://x.com/ANI/status/1797217419213365262
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं। हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहेगे।
https://x.com/ANI/status/1797206260049498556
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं चुनाव अभियान के दौरान भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा। जिस तरह से उन्होंने पूरे राज्य में जाकर लोगों से संपर्क साधा, वह सराहनीय है।
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए कहा, "आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने हमारे सभी उम्मीदवारों से बातचीत की और कल मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भारत गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई और चर्चा हुई। सभी का मानना था कि भारत को 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी। हम प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेलों का सामना करेंगे और 4 जून को जीतेंगे।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Delhi: Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "...Today, Congress president Mallikarjun Kharge and MP Rahul Gandhi had a conversation with all our candidates and yesterday INDIA alliance leaders met at the residence of Mallikarjun Kharge… pic.twitter.com/RbTWfWMWbS
— ANI (@ANI) June 2, 2024
अरुणाचल में बीजेपी ने प्रंचड जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब तक 44 सीटें जीत चुकी है और दो सीटों पर आगे है।
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। चुनाव में बीजेपी अब तक 43 सीटें जीत चुकी है। वहीं तीन सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने चार सीटों पर कब्जा किया है और एक सीट पर बढ़त बना रखी है। कांग्रेस महज एक सीट पर आगे है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,"यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।" राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने वाली हैं।
#watch | Congress leader Rahul Gandhi says, "It is not exit poll, it is Modi media poll. It is his fantasy poll."When asked about the number of seats for INDIA alliance, he says, "Have you heard Sidhu Moose Wala's song 295? 295." pic.twitter.com/YLRYfM4xwW— ANI (@ANI) June 2, 2024
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। यहां बीजेपी आठ सीटें जीत चुकी है जबकि 37 पर आगे हैं।

सिक्किम की 32 में से 18 सीटों पर एसकेएम उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है। वहीं 13 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
https://x.com/ANI/status/1797163155489165616
सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसडीएफ ने श्यारी विधानसभा में जीत दर्ज की है। यह इकलौती ऐसी सीट है जिस पर एसडीएफ की जीत हुई है।
सिक्किम में 11 सीटों पर एसकेएम उम्मीदवारों की अब तक जीत हो चुकी है। वहीं 20 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है।
सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने रेनॉक निर्वाचन क्षेत्र से एसडीएफ प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ पौडयाल को 7044 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
सिक्किम विधानसभा चुनाव में अब तक एसकेएम की 3 सीटों पर जीत हो चुकी है। एसकेएम अब तक नमथांग, शुजाचेन और जोंगू सीट से जीत दर्ज कर चुकी है।
अरुणाचल प्रदेश की खौंसा (पूर्व) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 विधानसभा सीटों में आज सिर्फ 50 सीटों पर मतगणना हो रही है। 10 सीटों बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था।
सिक्किम में हुए 2019 विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 15 सीटों पर जीता था।
सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने एकतरफा जीत दर्ज की है। एसकेएम कुल 32 सीटों में 31 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं एक सीट पर एसडीएफ आगे है। बीजेपी का चुनाव में खाता भी खुलता दिखाई नहीं दे रहा है।
अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। बीजेपी 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं 6 सीटों पर एनपीपी और 9 सीटों पर अन्य आगे हैं।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी; यिंगकियोंग में मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य
#watch | Arunachal Pradesh: Counting of votes for Assembly elections underway; visuals from a counting centre in Yingkiong The ruling BJP crossed the halfway mark; won 10 seats leading on 27. National People's Party is leading on 8 seats, Nationalist Congress Party on 3 seats.… pic.twitter.com/z53MEaw4aI— ANI (@ANI) June 2, 2024
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थक और कार्यकर्ता सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के दौरान मंगन जिले के जिला पंचायत कार्यालय में जमा हुए हैं।
सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 28 सीटों पर आगे चल रही है। एसडीएफ एक सीट पर आगे चल रही है। सिक्किम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 32 विधानसभा सीटों में से 17 है।
#watchpic.twitter.com/f70rfX48Zw
— ANI (@ANI) June 2, 2024
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 38 सीटों पर बढ़त, NPP को 8 पर और निर्दलीय को 7 और कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त
अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 35 सीटों पर BJP आगे चल रही है। 7 पर निर्दलीय और 6 पर एनपीपी को बढ़त है और एक सीट पर कांग्रेस आगे है।
राजस्थान में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
सातवेें चरण के मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, एग्जिट पोल में तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने आधी सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, SKM 24 सीटों पर आगे चल रही है। सिक्किम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 32 विधानसभा सीटों में से 17 है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsVIDEO | Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2024: Counting of votes underway amid high security at the Golden Jubilee Stadium in Papum Pare district.#arunachalpradeshassemblyelectionresults2024 #arunachalelectionresults(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/PWJ0vk4S9K
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "विपक्ष के पास ऐसा कोई पीएम चेहरा नहीं है। दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ? वे वहां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 और 2019 में, हमने सभी 25 सीटें राजस्थान में जीती थीं और हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे।"
#watch | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "They (opposition) don't have someone like this (PM face). AAP and Congress contesting together in Delhi, but what happened in Punjab and Haryana? They are contesting against each other there. In 2014 and 2019, we won all 25… pic.twitter.com/JYEBci52Od— ANI (@ANI) June 2, 2024
सिक्किम एसपी मंगन सोनम डी भूटिया ने कहा, "विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 6 बजे शुरू हो गई है। हमारे इनपुट के मुताबिक कोई हिंसा नहीं होगी। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Sikkim: SP Mangan Sonam D Bhutia says, "The counting of votes for Assembly seats began at 6 am. As per our inputs, there will be no violence. Forces have been deployed in vulnerable areas. The situation is under control."As per ECI, Sikkim Krantikari Morcha (SKM) is… pic.twitter.com/t0wVjGB2Nb
— ANI (@ANI) June 2, 2024
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त, NPP को 3 पर और निर्दलीय को 2 पर बढ़त।