लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी इस बार इंडिया गुट के साथ है। पार्टी पूरे देश में गठबंधन के हिस्से में रूप में चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतार रही है। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया है कि प्रियंका को रायबरेली सीट पर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन खुद प्रियंका इस पर अपना मन नहीं बना पा रही हैं। एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा वे खुद प्रियंका गांधी को इस बात के लिए दबाव नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन वे यह जरूर चाहते हैं कि वे संसद में पार्टी का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रियंका गांधी पहले चुनाव लड़ें। बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि आरोप तो बहुत लगाए गए, लेकिन साबित कोई नहीं हुए।

वाड्रा बोले- जल्दबाजी में नहीं आऊंगा राजनीति

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे खुद भी राजनीति में आने को इच्छुक हैं, लेकिन वे जब भी आएंगे जल्दबाजी में नहीं आएंगे। पूरी तैयारी के साथ आएंगे। अपने बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कई नेताओं ने उन्हें ऑफर दिया है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि उन्हें बीजेपी की तरफ से भी ऑफर आया। उन्होंने कहा, “वाशिंग मशीन के लिए भी ऑफर आया, इसके बाद केस बंद करने की बात कही गई।” हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी सास (सोनिया गांधी) का बहुत सम्मान करते हैं और उनको छोड़कर किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे।

अमेठी से लेकर तेलंगाना तक का बुलावा है

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें अमेठी से लेकर तेलंगाना तक का बुलावा है, लेकिन उनके शहर की जनता की इच्छा है कि वे मुरादाबाद से चुनाव लड़ें। यह पहली बार नहीं है जब रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में शामिल होने पर बात की है। अप्रैल 2022 में भी उन्होंने ऐसा संकेत दिया था। तब कहा था–‘अगर लोग चाहते हैं कि मुझे उनका प्रतिनिधित्व करना चाहिए, और अगर मैं कुछ बदलाव ला सकता हूं, तो मैं यह कदम उठाऊंगा।’ 

अमेठी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से बुलावा हो रहा है कि सक्रिय राजनीति में आइए। उन्होंने कहा, “अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया और वहां पोस्टर भी लगने शुरू हुए। अब दूसरी जगह भी पोस्टर लग रहे हैं, क्योंकि सबको लग रहा है कि आप हमारी तरफ से आइए, हमारे क्षेत्र से आइए क्योंकि हमने आपकी मेहनत देखी है। आप गांधी परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने देखा है कि गांधी परिवार ने इस देश के लिए कितना किया है, करते आए हैं और करते रहेंगे। उनको लगा कि अगर इस चुनाव में मैं अमेठी से लडूं तो वहां जो उन्होंने गलतियां की हैं।”

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना

रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी की वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी कटाक्ष किया और कहा–‘जो सांसद यहां से चुनी गई थीं वह सिर्फ गांधी परिवार पर हमला करने को लेकर चिंतित है, उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नही है। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में कड़ी मेहनत की। लेकिन अब अमेठी के लोग वर्तमान सांसद से परेशान हैं। वह जानते हैं कि सांसद को चुनकर वह गलती कर बैठे हैं।’

वाड्रा ने उम्मीद जताई कि स्मृति ईरानी को सांसद बनाने की जो गलती हुई है, उससे वहां की जनता आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसी को चुनौती देने के लिए नहीं लडूंगा, हालांकि, स्मृति ईरानी ने संसद में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। रॉबर्ट वाड्रा बोले कि वह महिला हैं, उनका आदर करता हूं पर अगर कोई भी ऐसे आरोप लगाते हैं तो साबित भी करना चाहिए।