Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद अब एनडीए सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर सकती है। आज सुबह जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने-अपने गठबंधनों की मीटिंग में शामिल होने के लिए एक फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो इन संभावनाओं को बल मिला।
Lok Sabha Election Results 2024 : Watch Government Formation and Seat Wise Result Here
इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत की तरफ से भी ऐसा बयान दिया गया है, जिससे लगता है कि इंडिया गठबंधन के नेता टीडीएपी और जेडीयू पर डोरे डाल सकते हैं। उन्होंने कहा,”एनडीए में कौन है? नीतीश बाबू है, चंद्रबाबू है, दो बाबू हैं। चिराग बाबू है… देख लेंगे। जनता ने बीजेपी से बहुमत वापस ले लिया है। जोड़-तोड़ वाली सरकार बनाने बनाने की कोशिश हो रही है, करने दो।”
Lok Sabha Election Result 2024 । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024
Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी Highlights जानिए
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने कहा कि वाराणसी सीट पर टफ फाइट है। मोदी को जिताने के लिए तंत्र काम कर रहा है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने कहा कि उनकी पार्टी चार सौ सीटें जीतेगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चांदनी चौक से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मतगणना शुरू होने से पहले पूजा अर्चना की। उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के जेपी अग्रवाल से है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति इरानी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: हैदराबाद से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता ने कहा – मैं बहुत उत्साहित हूं और पूरे देश में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोग इस सीट पर हमारी जीत और हैदराबाद को न्याय मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकालों में देश के लिए बहुत काम किया है। मुझे पूरा यकीन है कि आज पूरा देश उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और ‘400 पार’ की कामना में होगा और इन आशीर्वादों ने हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का एक जबरदस्त तूफान ला दिया है…
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी लोकसभा सीट पर कई जगह ईवीएम और वीवीपैट बदले गए हैं। राजनांदगांव में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी के कई जिलों में उनके कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह अगर कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जाएगा तो उनके कार्यकर्ता मतगणना में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव रिजल्ट आज आएंगे। इस समय देश के विभिन्न मतगणना केंद्रों में सुरक्षा जांच के बाद एजेंट्स को प्रवेश दिया जा रहा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Security heightened at a counting centre in Kathua.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Vote counting for #LokSabhaElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/SR4XIAVSap
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। बिहार में संपन्न आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 56.19 प्रतिशत रहा। बिहार के मुख्य निवार्ची पदाधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।’’
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 हिंदी न्यूज़, Lok Sabha Chunav Result Hindi Samachar: साल 2019 और उससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, हालांकि वो अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है।
