Lok Sabha Election Chunav Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE Hindi News: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। बीजेपी को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल में झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने न सिर्फ अपने दमदार प्रदर्शन से एग्जिट पोल्स को गलत साबित कर दिया है बल्कि अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आकड़ों के अनुसार, बीजेपी 243 और कांग्रेस 99 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी 36 सीटों पर आगे है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। यूपी में सपा 33 लोकसभा सीटों पर और कांग्रेस पार्टी 7 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। राष्ट्रीय लोकदल दो सीटों पर और अनुप्रिया पटेल की अपना दल एक सीट पर आगे चल रही है। नगीना सीट पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर चुनाव जीत चुके हैं।
आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA ने 295 से ज़्यादा सीटों पर जीत का दावा किया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट (Eci.gov.in, Results.eci.gov.in) पर लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़े रूझान देखे जा सकते हैं। जनसत्ता.कॉम इस LIVE पर आपको चुनावी नतीजों (Election Result) से जुड़े हर अपडेट्स मिलेंगे। यहां जान लीजिए लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम की सबसे तेज और भरोसेमंद LIVE UPDATE
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: Check Constituency Wise Result Update Here
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है। इंडिया गठबंधन तीन सीटों पर आगे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ देर में पहला रुझान सबसे सामने होगा।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी वीडी शर्मा ने दिन की शुरुआत मंदिर में पूजा पाठ से की। उन्होंने जीत की उम्मीद जताई। वह दूसरी बार खजुराहो से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में पूजा की।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि यह ऐतिहासिक है, राम राज्य बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े नेता तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। सबने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोट किया।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हनुमान जी की पूजा कर दिन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वो जीतेंगे। कुलस्ते मांडला से चुनाव लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा
हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ की
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।
जश्न की तैयारियों से पहले बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी सब्जी बनाई जा रही है। बीजेपी का दावा है कि वो चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चांदनी चौक से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने मतगणना शुरू होने से पहले पूजा अर्चना की। उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के जेपी अग्रवाल से है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा कि छह दिन पहले ही चुनाव लूट चुका है। उन्होंने कहा, “मैंने 6 दिन पहले ही कहा था कि चुनाव लूट लिया गया है, यह (वोटों की गिनती) सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि देश के लोग संविधान प्रणाली में विश्वास करते हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आएंगे लेकिन मैं संवैधानिक परिणाम का इंतजार नहीं करूंगा… हम 10 साल से हार रहे हैं और फिर भी, हम लड़ रहे हैं, हर दिन लड़ रहे हैं… मेरे नेता लोगों के साथ खड़े हैं, वे अपने काम के प्रति सच्चे हैं।”
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव रिजल्ट आज आएंगे। इस समय देश के विभिन्न मतगणना केंद्रों में सुरक्षा जांच के बाद एजेंट्स को प्रवेश दिया जा रहा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Security heightened at a counting centre in Kathua.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Vote counting for #LokSabhaElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/SR4XIAVSap
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। बिहार में संपन्न आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 56.19 प्रतिशत रहा। बिहार के मुख्य निवार्ची पदाधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।’’
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सभी काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Lok Sabha Elections Result LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतगणना की पूर्व संध्या पर देश के नौकरशाहों का आह्वान किया कि वे संविधान का पालन करें, किसी असंवैधानिक तरीके के आगे नहीं झुकें और बिना किसी डर के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा यदि 370 सीट से अधिक जीतती है, तो यह भारतीय संविधान का अंतिम दिन है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा वाकई में 370 सीट का आंकड़ा (मंगलवार को) पार कर जाती है, तो यह भारतीय संविधान का आखिरी दिन होगा। प्रचंड बहुमत औपचारिक रूप से (नाथूराम) गोडसे के भारत और निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा। जिस देश को हम जानते हैं, उसका अस्तित्व यहीं खत्म हो जाएगा।’’
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी पर हिंसा एवं दंगा फैलाने की साजिश करने का आरोप लगाया। बीजेपी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की आशंका जतायी कि समाजवादी पार्टी चार जून को मतगणना के दौरान दंगा एवं हिंसा करा सकती है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: एमपी बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि वो राज्य में क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को छोड़कर राज्य की 29 में से 28 सीट पर जीत हासिल की थी। मंगलवार को जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा, रतलाम-झाबुआ से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुल नाथ शामिल हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: रिजल्ट से एक दिन पहले छिंदवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के सांसद और प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी लोकसभा की जनता पर पूरा भरोसा है। एग्जिट पोल के सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम रिजल्ट सबके सामने आ जाएगा।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी हार मान ली है। ईवीएम पर दोष मढ़ने का मतलब यह है कि उन्होंने हार मान ली है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इस संबंध में बैठक करेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देने के साथ ही उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि चुनाव परिणाम के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता बैठक कर आकलन करेंगे तथा राष्ट्रपति से मिलने के अलावा संवादददाता सम्मेलन को संबोधित करने या विरोध प्रदर्शन करने समेत कई विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केजरीवाल को फेक केस में गिरफ्तार किया है। वो कल वापस जेल गए लेकिन फिर भी बीजेपी सरकार को शांति नहीं मिली। उन्हें ऐसी सेल में रखा गया है, जहां उन्हें एक कूलर तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे ंजब दिल्ली में तापमान 48 और 50 तक पहुंच रहा है तो कुख्यात आरोपियों को भी कूलर दिए जाते हैं लेकिन दिल्ली के सीएम को इस गर्मी में कूलर नहीं दिया गया।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा, “जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुँचाना बाकी है, जनता ने अपना मत गठबंधन के विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।”
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: जदयू के नेता अरविंद सिंह उर्फ छोटू ने कहा कि हमने किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है। लड्डू का ऑर्डर देते ही इंद्र भगवान खुश हो गए और हमें ऊपर से आशीर्वाद दिया है। पूरे पटना को लड्डू खिलाएंगे।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: इस बात पर लगातार बहस हो रही है कि क्या बीजेपी तमिलनाडु और वाम शासित केरल में एक मजबूत ताकत के रूप में उभर पाएगी। इन दोनों ही राज्यों में वर्तमान में उसके पास कोई सीट नहीं है। इस बार उसके इन दोनों राज्यों में कुछ सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ताकत बढ़ाने के बीजेपी के प्रयासों का नेतृत्व किया। बीजेपी को इन दोनों ही राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में ओडिशा में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरी थी, वहीं इस बार एग्जिट पोल के अनुमानों में इन दोनों ही राज्यों में भाजपा को शीर्ष पर दिखाया गया है। ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ ही हुए हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि वो कम से कम 295 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आएंगी जबकि बीजेपी दावा कर रही है कि वो अकेले 370 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: साल 2004 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को हार का सामना करना पड़ा था। अब बीस साल बाद नरेंद्र मोदी सरकार दावा कर रही है कि वो विकास कार्यों के दम पर फिर से सरकार बनाने में सफल होगी लेकिन मंगलवार को सुबह लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत होने के साथ ही धीरे-धीरे रुझान सामने आने लगेंगे और फिर दोपहर तक लगभग यह स्पष्ट हो जाएगा कि मोदी फिर लौट रहे हैं या उनका हश्र भी वाजपेयी के ‘इंडिया शाइनिंग’ जैसा हुआ।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगा। संजय राउत ने कहा, “हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा का क्या? इंडिया गठबंधन नतीजे घोषित होने के 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा।”
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं से कल रात तक दिल्ली में रुकने के लिए कहा है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: देश में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वालों में से 2,572 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 1,643 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
