भारत का आम चुनाव 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के 7वें (आखिरी) चरण के मतदान खत्म हो चुका है। टर्न आउट एप के अनुसार, शाम 5 बजे तक सातवें चरण में 58.34 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें भी सामने आईं। राज्य के दक्षिण 24 परगना इलाके EVM को तालाब में फेंके जाने और जादवपुर में देसी बम मारे जाने के मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कई बड़े नेताओं ने मतदान किया है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब सीएम भगवंत मान, कंगना रनौत भी वोट डालने पहुंचे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Watch Here
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान से जुड़ी हर खबर के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE के साथ बने रहिए।
Lok Sabha Chunav Live: यहां मिलेंगे लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमें मंडी के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह सिर्फ विक्रमादित्य सिंह की नहीं बल्कि मंडी के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
#watch | Congress candidate from Mandi Lok Sabha seat Vikramaditya Singh says "We have got a very good response from the people of Mandi. It will be the victory of 14 lakh people of Mandi and not just Vikramaditya Singh. I appeal to the people to come out in large numbers and… pic.twitter.com/lmbk799bZd
— ANI (@ANI) June 1, 2024
कुलतली विधानसभा क्षेत्र के बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व EVM और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और तालाब में फेंक दिए गए। सेक्टर अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है।
Reserve EVMs & papers of Sector Officer near Benimadhavpur FP school, at 129-Kultali AC of 19-Jaynagar (SC) PC looted by local mob and 1 CU, 1 BU , 2VVPAT machines thrown inside a pond. FIR lodged by Sector Officer and necessary action initiated.
(Pictures: Screenshot from viral… https://t.co/WcZ9pQYN7mpic.twitter.com/OlYJl92jnk
— ANI (@ANI) June 1, 2024
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने EVM और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: EVM and VVPAT machine were reportedly thrown in water by a mob at booth number 40, 41 in Kultai, South 24 Parganas, #westbengal.(Source: Third Party)#lspolls2024withpti #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/saFiNcG3e4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान शनिवार को कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी है। जादवपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान देसी बम फेंके गए हैं वहीं 24 परगना जिले में भीड़ ने ईवीएम को कथित तौर पर पानी में फेंक दिया।
अमृतसर में 7.22 प्रतिशत
आनंदपुर साहिब में 9.53 प्रतिशत
फरीदकोट सीट पर 9.83 प्रतिशत
फतेहगढ़ साहिब सीट पर 8.27 प्रतिशत
गुरदासपुर में 8.81 प्रतिशत
होशियारपुर लोकसभा सीट पर 9.66 प्रतिशत
जालंधर लोकसभा सीट पर 9.34 प्रतिशत
भटिंडा सीट पर 9.74 प्रतिशत
खढूर साहिब लोक सभा सीट पर में 9.71 प्रतिशत
लुधियाना लोक सभा सीट पर 9.08 प्रतिशत
पटियाला लोकसभा सीट पर 10.98 प्रतिशत
संगरूर लोकसभा सीट पर 11.36 प्रतिशत
ज्यादा फिरोजपुर लोकसभा में 11.61 प्रतिशत
7वें चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। पोलेरहाट में ISF, CPIM के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कई पोलिंग बूथ पर भी झड़प की खबरें हैं।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान 9 बजे तक 7.69% मतदान हुआ।
Odisha records 7.69% voter turnout till 9 am in the fourth phase of elections to its State Legislative Assembly. pic.twitter.com/IU0T3WOdYL
— ANI (@ANI) June 1, 2024
बिहार में 10.58 प्रतिशत
चंडीगढ़ में 11.64 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश में 14.35 प्रतिशत
झारखंड में 12.15 प्रतिशत
ओडिशा में 7.69 प्रतिशत
पंजाब में 9.64 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 12.94 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में 12.63 प्रतिशत
#loksabhaelections2024 | 11.31% voter turnout recorded till 9 am, in the 7th phase of elections.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Bihar 10.58%
Chandigarh 11.64%
Himachal Pradesh 14.35%
Jharkhand 12.15%
Odisha 7.69%
Punjab 9.64%
Uttar Pradesh 12.94%
West Bengal 12.63% pic.twitter.com/fVC2GPGH57
मंडी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाल दिया है। मैं लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं। हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है…मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी 4 सीटें जीतेंगे।”
#watch | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut casts her vote at a polling station in Mandi, for the seventh phase of #loksabhaelections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. pic.twitter.com/6cggbpGYPV
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपना वोट डाला। कांग्रेस ने उनके सामने इस सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है।
#watch | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut casts her vote at a polling station in Mandi, for the seventh phase of #loksabhaelections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. pic.twitter.com/6cggbpGYPV
वोट डालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा, “मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। हमें एक अच्छी सरकार चुनने में भी योगदान देना चाहिए जो हमारे लिए काम कर सके।”
#watch | After casting her vote, Dr Gurpreet Kaur, wife of Punjab CM Bhagwant Mann says, "I appeal to women to come out and vote in large numbers. We should also contribute to elect a good government that can work for us…"#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/hcT3ewqorh
— ANI (@ANI) June 1, 2024
गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने जहानाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#watch | Bihar: HAM founder & NDA candidate from Gaya Lok Sabha seat Jitan Ram Manjhi and his son & party president Santosh Suman cast their vote at a polling booth in Jehanabad. #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/dFJIBt8TG0
— ANI (@ANI) June 1, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने संगरूर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस सीट पर कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा, भाजपा के अरविंद खन्ना, आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के इकबाल सिंह झुंडन और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान के बीच मुकाबला है।
#watch | Punjab CM Bhagwant Mann and his wife Dr Gurpreet Kaur cast their vote at a polling booth in Sangrur constituency.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
The seat sees a contest amid Congress' Sukhpal Singh Khaira, BJP's Arvind Khanna, AAP's Gurmeet Singh Meet Hayer and SAD's Iqbal Singh Jhundan and… pic.twitter.com/tZpH7OtZGK
भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के जालंधर में एक मतदान केंद्र पर के अंतिम चरण के लिए अपना वोट डाला। इस लोकसभा में आप के पवन कुमार टीनू, भाजपा के सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुकाबला है।
#watch | BJP leader Jaiveer Shergill casts his vote for the last phase of #loksabhaelections2024 at a polling station in Jalandhar, Punjab.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
AAP's Pawan Kumar Tinu, BJP's Shushil Kumar Rinku and Congress' Charanjit Singh Channi are up against in the constituency. pic.twitter.com/ThRdxfRDo9
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी शेफाली ठाकुर के साथ सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए निकले। कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है।
#watch | Union Minister and BJP candidate from Hamirpur, Anurag Thakur along with his wife Shefali Thakur leave from their residence in Hamirpur to cast their votes for the seventh phase of #loksabhaelections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Satpal Singh Raizada from the Hamirpur LS… pic.twitter.com/fvspZ9xxqn
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी तरोहिणी आचार्य वोट डालने के लिए पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#watch | Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi and their daughter & party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya arrive at a polling booth in Patna to cast their vote.#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/hG9qr2mcD3
— ANI (@ANI) June 1, 2024
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “मेरी पूजा में फर्क यह है कि मैं काशी का बेटा हूं, मैं काशी के मंदिर में पूजा करता हूं। काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर खड़ी है। मुझे जो भी प्रार्थना करनी होगी, मैं यहीं करूंगा। यह समय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने का है। जनप्रतिनिधि का मतलब है लोगों के साथ खड़ा होना।”
#watch | UP Congress chief & candidate from Varanasi seat, Ajay Rai says, "…The difference in my puja is that I am the son of Kashi, I pray at the temple in Kashi…Kashi stands on the trident of Baba Vishwanath…Whatever I have to pray for, I will pray here…This is the time… pic.twitter.com/yaIe4GMb9K
— ANI (@ANI) June 1, 2024
वोट डालने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह लोकतंत्र का उत्सव है, आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों समेत 57 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने मुद्दे जनता के सामने रखे। मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया है, मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो वोट डालने आए हैं। देशभर में हमें मिल रहे समर्थन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो युवाओं और देश के लिए काम करने वाली पार्टी सफल होगी…हमें विश्वास है कि 4 जून को फिर से मोदी सरकार बनेगी।”
#watch | After casting his vote, UP CM Yogi Adityanath says "This is the festival of democracy- #loksabhaelections2024 . Today, voting is also being held in 57 Lok Sabha seats including 13 seats of Uttar Pradesh. Various political parties put forth their issues before the… pic.twitter.com/ZjCwPmL3sa
— ANI (@ANI) June 1, 2024
गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने अपना वोट डाला। अफजाल अंसारी का मुकाबला भाजपा के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है।
#watch | Uttar Pradesh: Samajwadi Party's Lok Sabha candidate from Ghazipur, Afzal Ansari casts his vote at a polling booth in the constituency.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Afzal Ansari faces a contest from BJP's Paras Nath Rai and BSP's Umesh Kumar Singh here.#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/WHx1UzOL2o
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,”मैं यहां अपने बूथ पर पहला मतदाता था। मैं सभी मतदाताओं से सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मैं मतदाताओं से मतदान करने और भारत को एक सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में योगदान देने का आग्रह करता हूं।”
#watch | BJP chief JP Nadda says, “…I was the first voter here (in his booth). I appeal to all voters to vote in large numbers for a capable and self-reliant India. I urge voters to vote and contribute towards making India a capable, self-reliant and developed India…I… https://t.co/ieFcYnSUpH pic.twitter.com/RPKp4Af3UZ— ANI (@ANI) June 1, 2024
आप सांसद राघव चड्ढा सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबजादा अजीत सिंह नगर के लखनौर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
#watch | AAP MP Raghav Chadha shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Lakhnaur, Sahibzada Ajit Singh Nagar under the Anandpur Sahib constituency, for the seventh phase of #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/bpipE7S5pi
— ANI (@ANI) June 1, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।
#watch | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote at a polling booth in Gorakhnath, Gorakhpur.The Gorakhpur seat sees a contest amid BJP’s Ravi Kishan, SP’s Kajal Nishad and BSP’s Javed Ashraf. #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/2Ao7uC7slU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार में सातवें चरण में सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट और जहानाबाद में मतदान होगा जहां लगभग 1.62 करोड़ मतदाता 134 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। राज्य में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह आरा से जीत की ‘हैट्रिक’ बनाने की कोशिश में हैं, जहां उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाकपा माले के मौजूदा विधायक सुदामा प्रसाद हैं। पटना साहिब से भाजपा के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अभिजीत से है। पाटलिपुत्र में मीसा भारती तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव इस सीट पर जीत की ‘हैट्रिक’ बनाने के प्रयास में हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: पंजाब में 13 लोकसभा सीट और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए भी इस चरण में मतदान होगा, जिसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं तथा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी चुनाव मैदान में अकेले उतरी हैं। भाजपा और शिअद 1996 के बाद राज्य में पहली बार अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, ‘इंडिया’ गठबंधन के दो दलों (कांग्रेस और आप) ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: बंगाल की अल्पसंख्यक बहुल बशीरहाट लोकसभा सीट और विशेष तौर पर संदेशखालि खंड में होने वाली चुनावी जंग पर पूरे देश की निगाह है। यहां स्थानीय तृणमूल नेताओं द्वारा महिलाओं पर अत्याचार और भूमि हड़पने के आरोपों के कारण सियासत काफी गर्मा गयी थी। भाजपा ने इन मुद्दों पर मुखर होकर प्रदर्शन करने वाली स्थानीय महिला रेखा पात्रा को तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता हाजी नुरुल इस्लाम के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा। माकपा ने पूर्व विधायक निरपदा सरदार को चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
Lok Sabha Chunav LIVE: तृणमूल कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बंगाल में शनिवार को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर मतदान होगा। इन सभी सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी इस सीट को ‘आदर्श निर्वाचन क्षेत्र’ के रूप में प्रस्तुत करती है जबकि विपक्ष इसे ‘हिंसा की प्रयोगशाला’ के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करता है। दो बार के सांसद अभिषेक बनर्जी का मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रतिकुर रहमान और भाजपा के अभिजीत दास से है।
Lok Sabha Chunav LIVE: गंगा किनारे बसे प्राचीन आध्यात्मिक शहर वाराणसी से मोदी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार एवं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं। राय दो बार पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को इस सीट पर चुनौती दे चुके हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं। सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
Lok Sabha Chunav Live: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए (शनिवार) होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है।
