Lok Sabha Chunav Amethi Seat: केरल की वायनाड सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग पूरी हो गई, जिसके बाद यह उम्मीद की गई थी कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान हो सकता है। आज इसी को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें यूपी के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। इसके चलते यह माना जा रहा है कि पार्टी आज यूपी की दो बची हुई सीटों, यानी अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
सूत्रों द्वारा यह कहा जा रहा है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। आज इसको लेकर सीईसी में कांग्रेस अपनी मुहर भी लगा सकती है लेकिन खास बात यह है अमेठी या रायबरेली से नाम राहुल गांधी का चर्चा में है लेकिन उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा खुद भी चुनाव लड़ना चाहते हैं।
रॉबर्ट वाड्रा पिछले कुछ दिनों में कई बार यह इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वे भी चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं। आज चुनाव समिति की बैठक के पहले एक बार फिर वाड्रा ने ऐसी ही इच्छा जताई है और यह तक कह दिया कि जनता खुद चाहती है कि वे चुनाव लड़ें।
चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा
दरअसल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि पूरा देश उनके सक्रिय राजनीति में आने की इच्छा रखता है। रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी दावा किया कि अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति इरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए है। स्मृति के खिलाफ बयान देकर रॉबर्ट कहीं न कहीं सीधे तौर पर राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं कि अमेठी से वह राहुल की जगह चुनाव लड़ना चाहते हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि एक्टिव पॉलिटिक्स में आऊं क्योंकि मैं हमेशा देश के लोगों के बीच रहा हूं। लोग हमेशा चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं। मैंने 1999 से वहां (अमेठी) प्रचार किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
गांधी परिवार के सदस्य को जिताएगी जनता
वाड्रा ने इससे पहले कहा था कि अमेठी की जनता चाहती है कि गांधी परिवार का कोई आए, वे उस व्यक्ति की भारी अंतर से जीत सुनिश्चित करेंगे। वे यह भी उम्मीद करते हैं कि अगर मैं राजनीति में अपना पहला कदम उठाऊं और सांसद बनने के बारे में सोचूं तो मुझे अमेठी का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा लंबे वक्त से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके नाम पर सहमत होती नजर आ रही है। इसकी वजह यह है कि पार्टी अब परिवारवाद का एक और आरोप अपने मत्थे लेने से बच रही है, साथ ही रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है।
भले ही मामले लंबित हैं लेकिन जनता में बीजेपी ने वाड्रा को लेकर नेगिटिव परसेप्शन बनाने में काफी हद तक सफलता पाई है, जिसके चलते ही कांग्रेस रॉबर्ट को इस सीट से चुनाव लड़ाने पर सहमत नहीं दिख रही है।