एक परिवार पिछले तीन दिन से सड़क पर चल रहा था। 35 वर्षीय राजन यादव अपनी पत्नी, दो बच्चे और एक भतीजे के साथ छह महीने पहले खरीदे गए ऑटोरिक्शा से अपने घर जा रहे थे। उनके साथ दो रिश्तेदार मोटरसाइकिल में चल रहे थे। मंगलवार को सुबह लगभग 7 बजे तक वे लोग 1,500 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे और घर अब मात्र 200 किलोमीटर ही दूर था। तभी मोटरसाइकिल पर सवर रिश्तेदार तेजी से आगे निकल गए। कुछ देर बाद राजन के ऑटोरिक्शा को एक ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी।

राजन की 33 वर्षीय पत्नी संजू और 6 साल की बेटी नंदिनी इस दुर्घटना में मारे गए। वे ऑटोरिक्शा के उस तरफ बैठे थे, जहां ट्रक ने टक्कर मारी। वहीं राजन, बेटे निखिल और भतीजे आकाश को मामूली चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल पर सवर संजू के 45 वर्षीय भाई भोले शंकर और राजन के भतीजे मुकेश यादव ने बताया कि जब वे सड़क किनारे अपने दात ब्रश कर रहे थे। तब उन्होंने ट्रक को जाते हुए देखा था। भोले शंकर ने कहा “हम पूरे रास्ते साथ में ही आए, लेकिन घर के पास, हमने सोचा कि हम थोड़ा तेजी से आगे चले जाते हैं।”

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

हादसा फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र में हुआ। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जब ट्रक टकराया महिला और बेटी ऑटोरिक्शा से गिर गए थे और ट्रक के पहिए के नीचे आ गए थे। राजन ने कहा कि जब ट्रक ने टक्कर मारी तो नंदिनी संजू की गोद में थी। एम्बुलेंस में जौनपुर के मोकलपुर गाँव में शव ले जाते हुए राजन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि तीन दिन तक लगातार यात्रा करने से  हम सभी थक गए थे।

13 साल तक मुंबई में किराए की ऑटोरिक्शा चलाने के बाद राजन ने पिछले साल पैसे बचाकर एक ऑटोरिक्शा खरीदा था। लेकिन लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी। राजन ने कहा “मैंने पिछले डेढ़ महीने में कुछ भी नहीं कमाया है। हमने पैसे उधर लिए थे लेकिन अब सब संघर्ष कर रहे हैं। पड़ोसियों और दोस्तों से 3,000 रुपये लेकर हम चले थे।” राजन ने कहा कि वे ट्रेन के इंतजार में थक गए थे। लगभग 10 दिन पहले, हमारा मेडिकल परीक्षण किया गया और स्थानीय प्रशासन से एक प्रमाण पत्र दिया, लेकिन किसी भी ट्रेन की कोई खबर नहीं थी। हमने सभी से पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।