UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। समाजवादी पार्टी को यूपी में 37 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को महज 33 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इन दो दलों के अलावा कांग्रेस पार्टी को छह, रालोद को दो, अपना दल एस और आजाद समाज पार्टी को एक-एक सीट नसीब हुई है।

UP Lok Sabha Election Results Seat Wise: Check Constituency Wise Here

यूपी ने बीजेपी को किया पूर्ण बहुमत से दूर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बंपर सीटें मिली थीं। इस बार यूपी में बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए, इनमें अमेठी से स्मृति ईरानी और खीरी से अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं।

Lok Sabha Election Results 2024: Check Seat Wise Here

यूपी में मिली सफलता पर क्या बोले अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश में सपा को मिली सफलता के बाद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रिय समझदार मतदाताओ। प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।” 

Live Updates

UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। जानिए लोकसभा चुनाव परिणाम Highlights

08:30 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर धर्मेंद्र यादव आगे

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं।

08:26 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: उन्नाव से साक्षी महाराज आगे

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं।

08:23 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: कानपुर से रमेश अवस्थी आगे

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा से है।

08:16 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव आगे

UP Lok Sabha Election Result 2024: अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट पर आगे चल रहे हैं।

08:07 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: इन सीटों पर बीजेपी आगे

UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, वाराणसी लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।

08:00 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: वोटों की गिनती शुरू

UP Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ देर में पहला रुझान सामने आएगा।

07:51 (IST) 4 Jun 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result LIVE: राम राज्य बरकरार रहेगा- रवि किशन

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि यह ऐतिहासिक है, राम राज्य बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े नेता तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। सबने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोट किया।

07:50 (IST) 4 Jun 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result LIVE: मेरठ में सुरक्षा के कैसे इंतजाम?

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है…पार्टी एजेंटों ने जहां-जहां कैंप लगाया है, वहां पीएसी और सीएपीएफ को तैनात किया गया है। शहर में जगह-जगह क्यूआरटी को तैनात किया गया है।

07:44 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: रवि किशन ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: योगी के गढ़ गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन ने मतगणना शुरू होने से पहले हनुमान मंदिर में पूजा की।

07:42 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी – मुकेश धनगर

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  मथुरा में बीजेपी की हेमा मालिनी के सामने चुनाव लड़ रहे मुकेश धनगर ने कहा कि मीडिया के मूंह में दही जम गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेश नहीं है। बृज में मिलने वाली जीत जनता की जीत होगी। 

07:38 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result 2024: उन्नाव में साक्षी महाराज का अनु टंडन से मुकाबला

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट पर बीजेपी के साक्षी महाराज लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला सपा की अनु टंडन से है।

07:19 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना शुरू होने से पहले अखिलेश यादव का बयान

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने मतगणना शुरू होने से पहले X पर पोस्ट कर कहा –

हमको मिलकर लानी है सच की

एक आज़ादी हम सबके हक़ की

सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।

आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।

07:10 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: वीके सिंह की सीट पर कितने वोटों से जीतेंगे अतुल गर्ग

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा ने वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को चुनाव लड़ाया था। वो गाजियाबाद विधानसभा सीट के वर्तमान विधायक हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा से है।

07:02 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी का अजय राय से मुकाबला

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अजय राय से है। गाजीपुर से सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि वाराणसी सीट पर टफ फाइट है। मोदी अगर जीते भी तो मार्जिन ज्यादा नहीं होगा।

06:49 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: नोएडा में महेश शर्मा जमा पाएंगे हैट्रिक?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर महेश शर्मा लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए लड़ रहे हैं। वह मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

06:25 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: मतगणना केंद्रों पर गर्मी और लू से बचने के भी इंतजाम

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश के सभी मतगणना केंद्रों पर भीषण गर्मी और लू से मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थल पर विशेष प्रबंध और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

राज्य प्रशासन ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना स्थल पर टेंट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, जिसमें कूलर, एयर कंडीशनर और पंखों की सुविधा हो। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मतगणनाकर्मी, और मीडियाकर्मी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें और सिर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कपड़ा रखें और मतगणना स्थल पर पीने योग्य शीतल जल, गुड़, ग्लूकोज की पर्याप्त व्यवस्था हो।

06:12 (IST) 4 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result 2024 LIVE: पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी।

05:51 (IST) 4 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Results LIVE: मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सभी काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

23:15 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Results LIVE: सपा शांतिपूर्ण मतगणना नहीं चाहती- केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections Result LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी लगातार मतगणना के दौरान राज्य में दंगा फैलाने की कोशिश कर रही है, चाहे वह प्रेस के माध्यम से हो या आप ‘एक्स’ पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखें। वे शांतिपूर्ण मतगणना नहीं चाहते हैं।”

मौर्य ने कहा, “जिस तरह से वे अपनी बैठकों में उपद्रव चाहते हैं, उसी तरह वे मतगणना प्रक्रिया में भी व्यवधान चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि “जब हमें ऐसी जानकारी मिली, तो हमने (चुनाव) आयोग से मुलाकात की और मांग की कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना हो।” 

23:11 (IST) 3 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: बीजेपी ने सपा पर लगाया हिंसा की साजिश रचने का आरोप

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राज्‍य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी पर हिंसा एवं दंगा फैलाने की साजिश करने का आरोप लगाया। बीजेपी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की आशंका जतायी कि समाजवादी पार्टी चार जून को मतगणना के दौरान दंगा एवं हिंसा करा सकती है।

22:51 (IST) 3 Jun 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result LIVE: मतगणना के लिए कितने सुरक्षा अधिकारी?

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में सकुशल मतगणना के लिए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 160 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक 476, निरीक्षक-2248, उप निरीक्षक-12883, मुख्य आरक्षी-20876, आरक्षी-50697, होमगार्ड-6149, सीएपीएफ-145 कंपनी और पीएसी की 102 कंपनी का व्यवस्थापन किया गया है।

22:49 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE:: मतगणना केंद्रों पर अभूतपूर्व होगी सुरक्षा व्यवस्था

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: डीजीपी ने बताया कि सुचारू रूप से मतगणना करने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। उन्‍होंने बताया कि सुरक्षा का पहला स्तर मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि में होगा जहां स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा, जबकि सुरक्षा का दूसरा स्तर मतगणना स्थल के गेट पर होगा और जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा का तीसरा स्तर मतगणना हॉल के लिए होगा जो अर्धसैनिक बलों की निगरानी में रहेगा।

22:47 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: एटा लोकसभा सीट पर कौन जीतेगा?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी के डीजीपी ने बताया कि सभी जिलों में धारा 144 लागू की गयी है। उन्‍होंने कहा कि किसी को भी विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी गयी है और अगर कोई निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

20:57 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: गोरखपुर में जीत दर्ज कर पाएंगे रवि किशन

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: योगी आदित्यनाथ के प्रभाव वाली गोरखपुर लोकसभा सीट पर रवि किशन चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला सपा की काजल निषाद से है। रवि किशन गोरखपुर के वर्तमान सांसद हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि रवि किशन लगातार दूसरी बार सांसद का चुनाव जीतेंगे।

20:32 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: एटा लोकसभा सीट पर कौन जीतेगा?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: एटा लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजवीर सिंह का मुकाबला सपा के देवेश शाक्य और बसपा के मोहम्मद इरफान से है। राजवीर सिंह बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह के बेटे और एटा के वर्तमान सांसद हैं।

20:23 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: क्या नोएडा में हैट्रिक मार पाएंगे महेश शर्मा?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी के महेश शर्मा लगातार तीसरी बार गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार यहां उनके सामने इंडिया गठबंधन का हिस्सा सपा की तरफ से महेंद्र नागर ताल ठोक रहे थे। बसपा ने यहां राजपूत जाति से आने वाले राजेंद्र सिंह सोलंकी पर विश्वास जताया है।

20:01 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: कौन जीतेगा फर्रुखाबाद लोकसभा सीट?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां बीजेपी के वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत, सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य और बसपा की क्रांति पांडेय के बीच मुकाबला है।

19:35 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: वरुण गांधी के गढ़ में जीत पाएंगे जितिन प्रसाद?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी ने इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा था। वरुण गांधी यहां के मौजूदा सांसद हैं। वरुण गांधी जितिन प्रसाद के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हुए थे। मेनका और वरुण के गढ़ में क्या जितिन प्रसाद जीतने में सफल हो पाएंगे, इस पर पूरे देश की नजर रहेगी।

19:19 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Result LIVE: ज्यादातर एग्जिट पोल कर रहे बीजेपी की जीत का दावा

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि इन चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA का पलड़ा भारी है। कई एग्जिट पोल्स में यह दावा किया जा रहा है कि एनडीए इस बार चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसके अलावा कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना रहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए दांव पर यही है कि उसकी जीत कैसी होती है और किन-किन नए क्षेत्रों में वह अपने पैर पसार पाती है, जबकि राष्ट्रीय क्षितिज पर लगातार कमजोर होते जा रहे विपक्ष के लिए इस चुनाव में सब कुछ दांव पर लगा हुआ है। 

19:06 (IST) 3 Jun 2024
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: कानपुर में कौन जीतेगा? रमेश अवस्थी या आलोक मिश्रा

UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  कानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश अवस्थी और कांग्रेस के आलोक मिश्रा के बीच मुकाबला है। इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रमेश मिश्रा के लिए रोड शो किया है। शुरुआत में बाहरी होने की वजह से विरोध झेलने वाले रमेश अवस्थी इस सीट पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सभी नजरें रहेंगी।

UP Lok Sabha Chunav Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान लगाने वाले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश में गलत साबित हुए। यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ।