PM Kisan Yojana 17th Installment Payment Date 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी। इसके अलावा वह काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (KKC) भी लॉन्च किया।

PM Kisan Yojana 17th Installment Beneficiary List and Status: Check Here

भारत में किसानों की मदद के लिए मोदी सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। सरकार ने अब तक 16 किस्तें जारी की हैं। हालांकि अब भी 9000 से अधिक किसानों के खातों में योजना राशि पहुंचने के लिए आवश्यक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।

PM Kisan Yojana Beneficiary Status here

Live Updates

नई सरकार बनने के बाद किसानों के खाते में पहली बार किसान सम्मान निधि की धनराशि जारी की गई।

13:15 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: खाते में स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखा जा सकता है

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा खाते में आने पर स्टेटस चेक करने के लिए किसान को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।

12:48 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम से मिलने के लिए किसानों में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में जिन किसानों से मिलेंगे उनमें काफी उत्साह है। वे प्रधानमंत्री को अपने उत्पाद दिखाएंगे और उसके बारे में जानकारी भी देंगे।

12:19 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: आवश्यक दस्तावेज के साथ किसान करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे उसे अब भी करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, भूमि का विवरण, जमीन के दस्तावेज, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर के साथ करा सकते हैं।

11:43 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: लाभार्थी सूची में चेक कर लें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले प्रत्येक किसान के लिए पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची बहुत ही अच्छा है। इसमें अपना नाम चेक करने पर आसानी से पता चल जाएगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वी किस्त आपको मिलेगी या नहीं।

10:17 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: किस्तों को बिना बाधा के पाते रहने के लिए अपना ई-केवाईसी कराएं

भारत सरकार ने इन किसानों से कहा है कि वे बिना किसी परेशानी के 17वीं और आगे की किस्तें प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा करें।

10:13 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: सीधे बैंक खाते में डालने से सुरक्षित रहता है पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर चार महीने पर सरकार की ओर से 2000 रुपये मिलते हैं। पैसा बीच में गायब न हो जाए, इसलिए उसको सीधे उनके बैंक खाते में डाला जाता है।

09:57 (IST) 18 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त आज जारी होगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मंगलवार को 17वीं किस्त जारी की जाएगी। इसमें लाभार्थियों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। ये पैसे सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेंगे।

15:55 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: किसानों को पीएम मोदी कल देंगे गुड न्यूज

PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त कल जारी करेंगे।

15:15 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: 2.5 करोड़ किसानों बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा

PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को जब पीएम किसान सम्मान की किस्त जारी करेंगे, उस समय में कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। 

कृषि मंत्रालय ने बताया कि देश भर के 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों सहित 2.5 करोड़ से अधिक किसान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

15:11 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री कल जारी करेंगे 18वीं पीएम किसान किस्त

PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को वाराणसी में पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को para extension workers के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

14:28 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा 1 फरवरी 2019 को की गई थी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक पहल है, जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक देती है। इस पहल की घोषणा पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की थी।

14:23 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम मोदी जीत के बाद लोगों का आभार जताने वाराणसी आ रहे हैं

वाराणसी बीजेपी की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

14:17 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम किसानों को धनराशि देने के बाद विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे

मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट भी जाएंगे। प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता रास्‍ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्‍य स्‍वागत करेंगे।

13:58 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम मोदी ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्‍यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट बाटेंगे और काशी से ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ (KKC) की शुरुआत करेंगे।

13:50 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: किसानों को अब तक 3.04 लाख करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक किसानों को 16 किस्त में धनराशि जारी की जा चुकी है। योजना में किसानों को कुल 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

12:49 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: इन नंबरों पर भी किसान संपर्क कर सकते हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या या दिक्कत होने पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

12:43 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: जिन्हें किस्त न मिल रही हो वे PM Kisan beneficiary List में जांच ले

जिन लोगों को पिछली किस्त नहीं मिली है, वे एक बार ऑनलाइन जांच कर लें। पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर मौजूद बेनिफिशियरी लिस्‍ट (PM Kisan beneficiary List) से इसकी जानकारी ली जा सकती है।

11:18 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी में किसानों से मिलेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। इस दौरान वे किसानों से बातचीत करेंगे। उनकी सभी फसलों को देखेंगे। साथ ही 300 किसानों को आवास की सौगात भी देंगे।

10:48 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: पीएम मोदी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले इसी फाइल पर साइन किया

एनडीए सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर हस्ताक्षर किया था।

10:41 (IST) 17 Jun 2024
PM Kisan Yojana 17th Installment Date 2024: देश के 9.26 करोड़ लोगों के खाते में जाएगी धनराशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी में स्वयं सहायता समूहों के 30 हजार से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र देंगे। इसी दिन देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस धनराशि को लोगों के बैंक खातों में डालने के लिए जारी करेंगे। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।