देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को दिल्ली और आंध्रप्रदेश में पिछले दो माह में से सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं मुंबई नगरपालिका के अनुसार पिछले कुछ समय में दर्ज किए गए केसों में 90% से ज्यादा मामले मुंबई की ऊंची ऊंची इमारतों के हैं। इसके अलावा आज शुक्रवार को कोरोना की वजह से उत्तरप्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई।
आंध्रप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस समय राज्य में करीब 1227 कोरोना के एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से राज्य के करीब 8,91,388 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 7,180 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है। वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सबसे अधिक है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,870 हो गई।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नये मामले सामने आए जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 167 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,959 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 8,743 पर पहुंच गया है।
#WATCH Nagpur’s Sitabuldi Main Road full of shoppers despite rising COVID19 cases
Complete lockdown to be imposed in Nagpur City Police Commissionerate area from March 15 to March 21 pic.twitter.com/Cs6cvfdEKB
— ANI (@ANI) March 12, 2021
बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाली जानकारी दी। बीएमसी ने कहा कि पिछले दो महीने में आए कोरोना केसों के कुल मामलों में से कम से कम 90 फीसदी केस मुंबई के ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों से सम्बंधित है। जबकि 10 फीसदी केस ही झुग्गी-बस्ती एवं चॉल में रहने वाले लोगों के हैं। हालांकि बीएमसी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इस महीने परिस्थिति में थोड़ा बदलाव आया है और अब झुग्गी-बस्ती में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
आठ मार्च को पंजाब विधानसभा में बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मनप्रीत बदल ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना दी। मनप्रीत बादल ने लिखा कि मैं सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मैं अगले कुछ दिनों तक एकांतवास में रहूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,309 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,345 पर पहुंच गई थी जबकि इस महामारी से 18 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,996 हो गई है।
शुक्रवार को देशभर से आए कोरोना के कुल 23,285 नए मामले: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले करीब 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई। देश में अबतक कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। साथ ही अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

