लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से के.सुरेश ने नामांकन भर दिया है। यह पहली बार है जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस से संपर्क साधा था, लेकिन उनकी तरफ से डिप्टी स्पीकर पद की डिमांड की वजह से बात नहीं बन पाई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, आतिशी का अनशन खत्म- दिल्ली में पानी की किल्लत अभी भी जारी है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों से पानी के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इससे पहले हरियाणा सरकार से पानी छोड़े जाने के लिए अनशन कर रहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि आतिशी की तबीयत खराब होने के बाद उनका अनशन खत्म करवा दिया गया है। अब वो संसद में अपनी आवाज उठाएंगे।
IMD Weather Forecast Today 26 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
इमरजेंसी के 49 साल- देश में आपातकाल के 49 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज बीजेपी और सहयोगी पार्टियों की तरफ से कांग्रेस पर प्रहार किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लागू कर बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के संविधान को कुचला, उन्हें संविधान के प्रति प्रेम जाहिर करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस मानसिकता के कारण देश में आपातकाल लगाया गया था, वह आज भी उस पार्टी में जीवित है जिसने इसे लागू किया था।
IMD Weather Forecast Today: यहां जानें कैसे रहेगा मौसम
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार कोडिकुनिल सुरेश अपने लंबे राजनीतिक जीवन में आठ बार के सांसद हैं। हंसमुख तथा सौम्य स्वभाव से वह अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। 62 वर्षीय सुरेश ने केरल के मावेलिक्करा (आरक्षित) सीट से सिर्फ 10,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उनके नाम का पहला हिस्सा तिरुवनंतपुरम के कोडिकुनिल नामक स्थान पर रखा गया है, जहां उनका जन्म चार जून 1962 को हुआ था। सुरेश पहली बार 1989 में अडूर लोकसभा सीट से चुने गए थे और फिर 1991, 1996 और 1999 के चुनावों में भी इसी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए। परिसीमन के बाद अडूर लोकसभा क्षेत्र नहीं रहा। वह 1998 और 2004 में चुनाव हार गए। वह 2009 में मावेलिक्करा सीट से फिर जीते, लेकिन उनकी जीत को उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ने चुनौती दी, जिन्होंने आरोप लगाया कि सुरेश ने एक नकली जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और दावा किया कि वह एक ईसाई हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा चुनाव जीतकर आए सात सांसदों ने अब तक शपथ नहीं ली है। इन सांसदों में सपा-कांग्रेस के एक-एक सांसद शामिल हैं जबकि तीन सांसद टीएमसी के हैं और दो निर्दलीय हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: स्पीकर चुनाव पर कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल ने कहा कि बीजेपी संविधान का पालन नहीं कर रही है। इंडिया गठबंधन अब ताकतवर है, हम गलत का विरोध करेंगे। स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाए। इसलिए उन्हें ऐसा करना चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: पूर्णिया के चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे निर्दलीय सांसद ओम बिरला ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली। सांसद पद की शपथ लेने के बाद जब पप्पू यादव प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब का अभिवादन कर रहे थे, इसी दौरान उनकी सत्ता पक्ष के सांसदों से बहस हो गई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर पद चुनाव के दौरान जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP एनडीए प्रत्याशी जगन मोहन रेड्डी का समर्थन करेगी। YSRCP के लोकसभा में चार सांसद हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर पद चुनाव पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि स्पीकर किसी पार्टी का पद तो नहीं है। स्पीकर पूरे संसद का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां बहुमत का सम्मान करना चाहिए। कई राज्यों में जो पार्टी सत्ता में होती है, उसके पास एक स्पीकर और एक डिप्टी स्पीकर होता है, लेकिन वो (विपक्ष) चाहते हैं कि डिप्टी स्पीकर पर पहले फैसला हो जाए। हमारा कहना है कि पहले स्पीकर पर फैसला हो जाए, जब डिप्टी स्पीकर का मामला आएगा, तब मिल-बैठकर तय किया जाएगा, इस पर आम सहमति नहीं है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। कल लोकसभा में स्पीकर पद का चुनाव होगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा ने मंगलवार को कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1975 में निजी स्वार्थ के लिए देश पर आपातकाल 'थोपा' था और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी दादी के इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से खेद जताना चाहिए। वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने मंत्रिमंडल की सहमति के बगैर निजी स्वार्थ के लिए देश पर आपातकाल थोपा था और लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। आपातकाल के दौरान सारे नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए गए थे।"
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: चेन्नई की एक सत्र अदालत ने धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत मंगलवार को एक जुलाई तक बढ़ा दी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण पदों पर जब उसे हार सुनिश्चित दिखती है तो वह किसी दलित नेता को ‘प्रतीकात्मक उम्मीदवार’ के रूप में मैदान में उतार देती है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली और इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज से निचले सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। शपथ लेते समय उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली। उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली। उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के मेरठ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ संस्कृत भाषा में ली। जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली। शपथ से पहले उन्होंने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: टीएमसी के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष द्वारा स्पीकर पद प्रत्याशी को लेकर हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया। न कोई चर्चा नहीं की गई। दुर्भाग्य से, यह एकतरफा निर्णय है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्री के पद की मांग करने वाले मंत्रियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि पार्टी मंत्रियों की मांगों का उचित हल निकालेगी। शिवकुमार फिलहाल सिद्धरमैया नीत मंत्रिमंडल में एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं। शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। मंत्रिमंडल में शामिल कुछ मंत्री वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति-अनूसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद देने की वकालत कर रहे हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: AIMIM सांसद ओवैसी ने 25 जून को सांसद पद की शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने मंगलवार को दूध के दामों में 26 जून से वृद्धि करने की घोषणा की लेकिन यह भी कहा कि वह आधे और एक लीटर की थैलियों में 50 मिलीलीटर मात्रा बढ़ायेगी। अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक सरकार ने ईंधन पर बिक्रीकर बढ़ा दिया था जिससे राज्य में पेट्रोल प्रति लीटर तीन रुपये एवं डीजल साढ़े तीन रुपया महंगा हो गया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाते समय अपना दिमाग नहीं लगाया और मैटिरियल पर ध्यान नहीं दिया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर पद पर कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन का भी बयान आया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा - आज तक कभी चुनाव नहीं हुए, इस बार हो रहे हैं। सरकार को ऐसा नहीं होने देना चाहिए था। ये चुनाव इस सरकार के तानाशाही रवैये, अलोकतांत्रिक व्यवहार और हमारे संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं और परंपराओं को कमजोर करने की उनकी कोशिश के कारण हो रहे हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: केसी वेणुगोपाल ने कहा- हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, अगर वे उपसभापति का पद देने के लिए तैयार हैं, तो हम एनडीए के उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनने के लिए तैयार हैं। कल पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के सुचारू संचालन के लिए आम सहमति के बारे में बताया। हम सरकार की ओर से सुझाए गए अध्यक्ष का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे विपक्ष का भी सम्मान करें। हमने पिछले कुछ वर्षों से देखा है कि अध्यक्ष सरकार की ओर से होते हैं और उपाध्यक्ष विपक्ष की ओर से। जब यूपीए सत्ता में थी, तो हमने 10 साल के लिए एनडीए को उपाध्यक्ष दिया था। लोकसभा में परंपरा यह है कि लोकसभा का उपाध्यक्ष विपक्ष को दिया जाता है। राजनाथ सिंह ने कल मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आपके उम्मीदवार का समर्थन करने में प्रसन्न हैं, लेकिन हम उपाध्यक्ष का पद चाहते हैं, जिस पर राजनाथ सिंह ने उनसे कहा कि हम पीएम मोदी से सलाह लेंगे और फिर जवाब देंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: असम में मंगलवार को कम वर्षा होने के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार आया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से 1.7 लाख लोग अभी भी बेहाल हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि फिलहाल राज्य के बजली, बारपेटा, कछार, दारांग, गोलपाड़ा, कामरूप, करीमगंज, नगांव और होजाई जिलों में 1,70,377 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। रविवार को राज्य के इन नौ जिलों में दो लाख से अधिक लोग बाढ़ से बेहाल थे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा- मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वो स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होने दें। स्पीकर का चुनाव शर्तों के साथ नहीं होना चाहिए। स्पीकर सभी पार्टियों का होता है। ओम बिरला ने पिछले पांच साल संसद बेहद सफल तरीके से चलाई है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: पंजाब के पटियाला जिले में शंभू सीमा पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन स्थल पर कथित रूप से हंगामा करने की कोशिश करने वाले लोगों के एक समूह को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा समर्थित 'बदमाशों' ने उनके जारी आंदोलन को बदनाम करने की 'साजिश' रची थी। किसानों ने रविवार को आरोप लगाया था कि लोगों के एक समूह ने हंगामा करने की कोशिश की और प्रदर्शन स्थल पर लगे मंच पर कब्जा जमाने का प्रयास किया। वहीं दूसरे समूह ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: अरुणाचल प्रदेश के लेपारादा जिले में भारी बारिश के कारण कई एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसलें जलमग्न हो गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन से सियांग जिले में आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क अवरुद्ध हो गयी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि सुरक्षाबलों में शामिल जवानों की शहादत पर सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये देती है। अब सरकार द्वारा इस राशि में से पचास लाख रुपये उनकी पत्नी और पचास लाख रुपये उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: रामदास अठावले ने कहा कि लोकतंत्र में उन्हें उम्मीदवार उतारने का हक है लेकिन हमारे पास बहुमत है। एनडीए का प्रत्याशी आराम से जीत जाएगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में संजय सिंह को संसदीय दल का नेता बनाया है। राघव चड्ढा डिप्टी लीडर और एनडी गुप्ता चीफ व्हिप होंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपातकाल के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी कमियां छिपाने के लिए अतीत को कुदरते रहते हैं, जबकि उनके शासनकाल में 10 साल के ‘‘अघोषित आपातकाल’’ ने लोकतंत्र एवं संविधान को गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र और संविधान का साथ दिया है और आगे भी देती रहेगी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 जून LIVE: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ छह सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रनौत ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद के रूप में शपथ ली थी। रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख कई बार टल चुकी है। इसे पहले 24 नवंबर, 2023 को रिलीज किया जाना था।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे। कार्यवाही की शुरुआत में, कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा। इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह निचले सदन के लिए निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे। इसके बाद, महताब के अनुरोध पर लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे।