INDIA Alliance Meeting Mumbai: विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में चल रही मीटिंग समाप्त हो गई है। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने तालमेल के लिए एक ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में 13 लोगों को जगह दी गई है। वहीं इंडिया गठबंध का लोगो आज जारी नहीं होगा। इस गठबंधन का संयोजक कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार शाम हुई मीटिंग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 28-30 दलों का गठबंधन नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबसे अहंकारी सरकार है। ये सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है। देश का युवा रोजगार खोज रहा है, वो जब सरकार के पास जाता है तो पता चलता है कि सारी सरकार एक ही आदमी के लिए काम कर रही है।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की दूसरे दिन की बैठक आज
राहुल गांधी ने कहा कि स्टेज पर जो नेता और पार्टियां हैं, वो 60 फीसदी लोगों को प्रतिनिधित्व करते हैं। मुझे खुशी है कि जो हमारी पार्टी हैं, नेता है, हमारे बीच में तालमेल बढ़ता जा रहा है। हम आसानी से बीजेपी को चुनाव में हरा देंगे। बीजेपी गरीबों से पैसा छीनकर चुने हुए दो-तीन लोगों को देती है।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच में जो रिश्ता है, उसके बारे में मैंने कल बोला है। 1 बिलियन डॉलर भारत से बाहर गए हैं और वापस आया है। पीएम मोदी जी20 करवा रहे हैं। उन्हें अडानी मामले में जांच करवानी चाहिए।
लालू यादव ने कहा कि इसरो वैज्ञानिक मोदी को सूरज तक ले जाएं। हम डरने वाले नहीं हैं।
बीजेपी ने देश के लोगों से 15-15 लाख का वादा किया। मोदी ने पूरे देश में खाता खुलवा दिया। हमने भी झांसे में आकर खुलवा लिया- लालू यादव
हम एक नहीं थे, एक मंच पर एक साथ खड़े नहीं होते थे, इसका फायदा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका लाभ उठाया। इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। क्या-क्या हो रहा है इस देश में आपको मालूम होगा। देश में गरीबी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है, 60 रुपये किलो भिंडी हो गई है, टमाटर में कोई स्वाद नहीं है। लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम पर आए हैं कि हम सब पटना, बेंगलुरु और महाराष्ट्र आए है। इस मीटिंग के बाद अब हम सब एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं- एक संगठन बना।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 28-30 दलों का गठबंधन नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबसे अहंकारी सरकार है। ये सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है। देश का युवा रोजगार खोज रहा है, वो जब सरकार के पास जाता है तो पता चलता है कि सारी सरकार एक ही आदमी के लिए काम कर रही है।
नीतीश कुमार ने कहा कि जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे, पक्का हारेंगे। वो देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं। ये काम कम करते हैं, छपता ज्यादा है। ये देश सबका है, सब एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे औऱ 2024 का चुनाव जीतेंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी का एक ही लक्ष्य है - कैसे बेरोजगारी और बढ़ती ईंधन की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लड़ने के लिए? उन्होंने पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की... मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल, राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आय बढ़ गई है...
मोदी सरकार कभी गरीबों के लिए काम नहीं कर सकती। वो 100 रुपये बढ़ाते हैं फिर दो रुपये काम करते हैं। सरकार ने इस बार स्पेशल सेशन क्यों बुलाया है, इसका पता नहीं। उन्होंने चीन और मणिपुर के मसल पर स्पेशल सेशन क्यों नहीं बुलाया- मल्लिकार्जुन खड़गे
शिवसेना के संजय राउत ने बताया कि INDIA गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी, कैंपेन कमेटी, वर्किंग ग्रुप ऑफ सोशल मीडिया और वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च कमेटी का गठन हुआ है जिसमें सभी पार्टियों के सदस्य हैं।
इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने आदित्य-L1 मिशन के लॉन्च से पहले, तिरूपति जिले के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। भारत का पहला सौर मिशन (आदित्य-L1 मिशन) 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च होने वाला है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 और 3 सितंबर को श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह श्रीलंका के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री, रानिल विक्रमसिंघे और पीएम दिनेश गुणवर्धने के साथ बातचीत करेंगे। बैठकों के दौरान श्रीलंका के साथ भारत के रक्षा संबंधों के संपूर्ण पहलू की समीक्षा की जाएगी। रक्षा मंत्री मध्य श्रीलंका में नुवारा एलिया और देश के पूर्वी हिस्से में स्थित त्रिंकोमाली का भी दौरा करेंगे।
हम, INDIA गठबंधन की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग पर दिल्ली पुलिस अकादमी के उप निदेशक उमा शंकर ने कहा, "विभिन्न ITPO केंद्रों और आसपास के क्षेत्र में तैनात लगभग 10 हज़ार कर्मियों को सॉफ्टवेयर-कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जहां यह संभावना है कि वे विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों द्वारा सामाजिक दूरी और अभिवादन जैसे देश-आधारित शिष्टाचार सिखाए गए।"
एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस पद(एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी का अध्यक्ष पद) को स्वीकार करना और इस दायित्व को लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए, हम इसका स्वागत करते हैं।"
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने कहा, "2015 में सरकार ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या ऐसे चुनाव दोबारा कराना संभव है तो चुनाव आयोग ने सरकार को बताया कि कुछ संसोधन के बाद ये संभव हो सकता है। संसोधन कराना सरकार की जिम्मेदारी है।"
इंडिया गठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में विभिन्न दलों के 13 नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के तेजस्वी बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है। हालांकि, अभी इसका कन्वेनर नहीं बनाया गया है। इंडिया का स्लोगन- जुड़ेगा भारत, जीतेगा का इंडिया रखा गया है। वहीं सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी जल्द तय होगा।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की।"
कर्नाटक के मांड्या में किसानों ने राज्य सरकार से तमिलनाडु को कावेरी का जल छोड़ने से रोकने की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है।
INDIA गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "...उन्हें अपने UPA नाम पर शर्म आती है और वे नाम बदलना चाहते हैं, लेकिन एक नाम मूल उत्पाद को नहीं बदल सकता। उत्पाद वही है, यह वही लालू यादव हैं जो जेल में थे, यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने यूपीए शासनकाल के दौरान 10 साल तक देश को लूटा... नाम बदलने से उनकी राजनीति नहीं बदलेगी, उनकी राजनीति परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर केंद्रित रही है, और आगे भी इसी पर केंद्रित होगी।"
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर एक आयोग नियुक्त करके एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुझे बहुत खुशी है कि राम नाथ कोविन्द जैसे कद के व्यक्ति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। एकाधिक चुनावों में बहुत सारा पैसा खर्च होता है और क्योंकि हर बार भारत चुनाव मोड में होता है, इसलिए विकास को बहुत नुकसान होता है।"
वन नेशन, वन इलेक्शन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है। देश में लगातार चुनाव होते हैं, आधा श्रम चुनाव में जाता है। कहीं-कहीं चुनाव की आचार संहिता लगती है तो उसके कारण भी काम में देरी हो जाती है। संसाधन खर्च होते हैं...वन नेशन, वन इलेक्शन से 5 साल की खुली स्लेट होगी, पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और काम भी सुचारू रूप से होगा।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये आज की आवश्यकता है। बार-बार चुनाव विकास कार्यों में बाधा पैदा करती है। चुनाव की प्रक्रिया को कम से कम 1.5 महीने का समय लगता है। इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के चुनावों का हम एक साथ आयोजन करें।"
INDIA गठबंधन की बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "... यह(INDIA गठबंधन) एक टोली है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले भी एकत्रित हुए थे और अब भी PM मोदी के डर से ये एकत्रित हो रहे हैं।"
लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "मौजूदा प्रधानमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। अगर इसे लाया जाता है तो लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास इसका समर्थन करेगी। हम चाहते हैं कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लागू किया जाना चाहिए, इसमें कुछ कमियां हैं, कुछ बाधाएं भी होंगी जिसपर चर्चा करने की जरूरत है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव का मैं स्वागत करता हूं। इससे हर चुनाव में जो पैसे खर्च होते हैं उसमें काफी बचत होगी और यह पैसे लोगों की योजनाओं में काम आ सकते हैं।"
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "विशेष सत्र पर प्रह्लाद जोशी ने जो ट्वीट किया था उसमें बस यही था कि अमृत काल में 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। उन्होंने एजेंडा के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है। मुझे लगता है कि कयास लगाने की ज़रूरत नहीं है, इंतज़ार करना चाहिए... अभी तो बस कमेटी बनी है, बिना रिपोर्ट आए बिल आने की कोई संभावना नहीं है।"
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "यह केवल संविधान में संशोधन से संभव नहीं है, इसके लिए राज्यों को स्वीकृति देनी होगी। जो भाजपा शासित राज्य हैं- जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र वहां उन्हें बस एक प्रस्ताव पारित करना है और विधानसभा भंग हो जाएगी..."
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'लोकतांत्रिक प्रक्रिया नियमों और परंपराओ से चलती है... लेकिन अपना कार्यकाल पूरा कर चुके राष्ट्रपति सरकार के प्रति जवाबदेह हो या सरकार द्वारा गठित किसी कमेटी के अध्यक्ष बने हो ऐसा मुझे याद नहीं आता है। आखिर क्यों?।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की दूसरे दिन की बैठक से पहले सुबह 10.30 बजे गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। इसके बाद औपचारिक चर्चा शुरू होगी जिसमें लिए कई अहम फैसले जा सकते हैं।