Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज का चुनावी प्रचार आज थम गया। अब वोटिंग एक जून को होगी। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी। आखिरी और सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें पंजाब में 13, चंडीगढ़ में 1, यूपी में 13 सीटों, बिहार में 8, ओडिशा में 6, झारखंड में 3, हिमाचल प्रदेश में 4 और पश्चिम बंगाल में 9 सीट शामिल हैं। चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की साख दांव पर है। इसी बीच, राहुल गांधी ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि इंडिया की सरकार बनने जा रही है। मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे।
इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज उठाई। हम ने मिलकर वैकल्पिक विजन के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नजर जमाए रखें। इंडिया जीतने जा रहा है।
अंतिम फेज की वोटिंग के लिए थमा चुनाव प्रचार
अंतिम चरण की वोटिंग के लिए पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री ने पंजाब के होशियापुर में रैली की। इसके अलावा, योगी, नितिन गडकरी, प्रियंका गांधी ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए हिमाचल में वोट मांगे। पंजाब में इस इलेक्शन में चार बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल की राजनीतिक साख दांव पर लगी है। एक जून को होने वाले लोकसभा इलेक्शन के सातवें फेज में अन्य मुख्य प्रत्याशियों में रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं।
पंजाब में कांटे की टक्कर
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस में उसके सहयोगी दल कांग्रेस के अलावा भाजपा, शिअद भी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। इससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं ने खूब प्रचार अभियान किया।
कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार की कमान संभाली। कथित शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के सीएम के साथ मिलकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार किया।