राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन हॉस्पिटल में महीने भर में 100 से अधिक बच्चों की मौत के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर विपक्ष सीएम अशोक गहलोत की सरकार पर हमला कर रहा है तो वहीं अब बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान सरकार का अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाली राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक व निंदनीय है। मायावती ने इसे पहले प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला था।
सीएम गहलोत पर मायावती का हमला: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सीएम गहलोत का कोटा में
लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात गैर-जिम्मेदाराना व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक व निंदनीय है।”
Hindi News Today, 3 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सत्ता से हटा दो: मायावती ने आगे कहा, ” ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 मांओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको (सीएम) तुरंत बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए, तो यह बेहतर होगा। वरना वहां और भी मांओं की कोख उजड़ सकती है।”
प्रियंका गांधी पर कसा तंज: इससे पहले मायावती ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा था, “यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘मांओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।”