Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले को लेकर देशभर में लोगों के भीतर गुस्सा है। कई जगहों पर डॉक्टर इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता के जिस आरजी कर अस्पताल में यह हादसा हुआ वहां देर रात प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। ना सिर्फ डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई बल्कि अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है।

केंद्र सरकार ने क्या दिया निर्देश

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों को दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी। इस संबंध में सभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है। मेमोरेंडम के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर के साथ मारपीट या किसी भी तरह की हिंसा होने पर अस्पताल/इंस्टिट्यूशन के हेड के ऊपर घटना के 6 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी होगी।

कोलकाता मामले में हाईकोर्ट भी सख्त

कोतकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर हमला कर दिया। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी सख्त है। कोर्ट ने पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य मशीनरी इस मामले में पूरी तरह नाकाम दिखी है। कोर्ट ने सलाह दी है कि बेहतर होगा अस्पताल बंद किया जाए और अस्पताल में मौजूद मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। कोर्ट ने कहा कि 7000 लोग पैदल कैसे पहुंच सकते हैं।

आज भी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल

कोलकाता मामले को लेकर देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में रेजिडेंट डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। शुक्रवार को दिल्ली में एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी, नियमित सर्जरी व अन्य सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित रहीं। वहीं पटना, लखनऊ, भोपाल आदि शहरों में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे।