Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में सीबीआई सभी एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में पूछताछ के लिए पांच डॉक्टरों को तलब किया।

सीबीआई ने पूछताछ के लिए जिन लोगों को बुलाया। उनमें पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणभ दत्ता चौधरी, पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ और फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। सीबीआई टीम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और उनके बयान दर्ज किए।

ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल, जहां बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में पहली अप्राकृतिक मौत की शिकायत दर्ज की गई थी, उनको भी सीबीआई ने बुलाया था। मंडल ने केंद्रीय एजेंसी को कुछ जांच दस्तावेज सौंपे। इसके अलावा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चार पीजीटी छात्रों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।

नाम न बताने की शर्त पर एक प्रोफेसर ने बताया, “मुझे बुलाया गया था। मैंने जांच में पूरा सहयोग किया है। जो भी पूछा गया, मैंने सब कुछ बता दिया है।”

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर की गई जांच में घटना की रात आरोपी संजय रॉय की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जांच एजेंसी आरोपी के फोन रिकॉर्ड, कॉल लॉग, मैसेज और लोकेशन डेटा की बारीकी से जांच कर रही है।

डॉक्टर का शव पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था।

हालांकि पुलिस ने घटना के छह घंटे के भीतर आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि घटना में कई लोग शामिल थे।

(Express News Service)