RG Kar Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक रेजिडेंट्स डॉक्टरों में काफी गुस्सा है। इसी बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर ने सुरक्षा से लेकर अन्य मामलों पर अपनी डिमांड रखी है। जूनियर डॉक्टर ने कहा कि हमारी मांग यह है कि सही सबूतों के साथ दोषियों की गिरफ्तारी हो और सीबीआई की तरफ से इसकी पुष्टि करने वाला एक बयान भी जारी किया जाए।

जूनियर डॉक्टर ने यह भी कहा कि हम लिखित माफी, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल, एमएसवीपी, छात्र मामलों के डीन, चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी और घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद असिस्टेंट सुपर सपोर्ट समेत बड़े अधिकारियों के इस्तीफे की मांग करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बची हुई सेवाओं के लिए किसी भी संस्थान में कोई भी पद देने से रोक दिया जाना चाहिए।

जूनियर डॉक्टर के माता पिता को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए

हम शास्त्र भवन से सफाई देने की भी मांग करते हैं कि पूर्व प्रिंसिपल का इस्तीफा क्यों मंजूर नहीं किया गया और उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में बहाल क्यों किया गया। हमने पहले कहा था कि किसी की खोई हुई जिंदगी के लिए कोई भी मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। हालांकि, उनके माता-पिता को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जानी चाहिए और इसका तुरंत ऐलान किया जाना चाहिए।

Kolkata Doctor Rape Case LIVE: लेडी डॉक्टर मर्डर केस में CM ममता बनर्जी ने निकाली पदयात्रा, छात्रों ने उठाई मांग

जूनियर डॉक्टर ने बताई मांग

जूनियर डॉक्टर ने कहा कि जिस जगह पर हम काम करते हैं कि उसमें सीसीटीवी कैमरे, पुरुष और महिला दोनों तरह के सिक्योरिटी गार्ड भी होने चाहिए। इसमें परिसर के अंदर और बाहर के हॉस्टल भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी डिमांड में कहा कि पुलिस कमिश्नर को सोशल मीडिया पर चल रहे आरजी कर एमसीएच छात्रों की डिजिटल बदनामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीड़िता की सोशल मीडिया पर काफी सारी फोटों भी वायरल हो रही हैं, इसके लिए भी जांच की जानी चाहिए और सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। हाल ही में हुए भीड़ के हमले पर भी जूनियर डॉक्टर ने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भीड़ के हमले के मामले में आरजी कर के प्रिंसिपल, कोलकाता पुलिस कमिश्नर और कोलकाता के डीसीपी के भी इस्तीफे की मांग करेंगे।

ममता बनर्जी ने निकाली रैली

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या की घटना के खिलाफ रैली निकाली है। वह पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रही हैं। इसके साथ ममता कल शनिवार 17 अगस्त को भी रैली निकालने वाली हैं। पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर एक विरोध रैली का नेतृत्व करेंगी। यह रैली कोलकाता में मौलाली से धर्मतला तक निकाली जाएगी।