Kerala Local Body Election: केरल के निकाय चुनावों में के नतीजे घोषित हो गए और इस बार लेफ्ट के नेतृत्व वाले गठबंधन एलडीएफ का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस की लीडरशिप वाले यूडीएफ गठबंधन को सफलता मिली है। इन सबके बीच भी कांग्रेस को बड़ा झटका अपने दिग्गज नेता शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र और राजधानी तिरुवनंतपुरम के निकाय चुनावों में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी है। खास बात यह है कि केरल के चुनाव में अब बीजेपी की एक मुस्लिम प्रत्याशी को भी जीत मिली है।

दरअसल, त्रिशूर के नगर निगम चुनाव में कन्ननकुलंगरा वार्ड से बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी मुमताज खड़ी हुई थीं। अब नतीजों में मुमताज को मिली जीत ने सभी को चौंका दिया है। यह वॉर्ड हिंदू बहुल है। यह सीट पहले कांग्रेस के पास थी लेकिन अब बीजेपी के हिस्से चली गई है। इस जीत को बीजेपी की रणनीतिक बढ़त और नए सामाजिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वाम दलों का किला ढहाया, तिरुवनंतपुरम में किसे मेयर बनाएगी बीजेपी?

कौन है बीजेपी की प्रत्याशी मुमताज?

कन्ननकुलंगरा वॉर्ड में जीत दर्ज करने वाली मुमताज को लेकर बता दें कि वह पिछले 8 वर्षों से बीजेपी से जुड़ी हैं। इतना ही नहीं उनका परिवार लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी रहे हैं। पिछले दो साल के दौरान उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में भी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उनका कार्यक्षेत्र चेन्नई आधारित रहा था।

यह भी पढ़ें: लेफ्ट के गढ़ में बीजेपी का कमाल, केरल में पार्टी को मिलेगा पहला मेयर?

जब बीजेपी ने मुमताज को प्रत्याशी के तौर पर चुना था, तो उस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले आठ वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रही हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया क्योंकि उसे लगा कि मैं लोगों तक पहुंच सकती हूं। चाहे मेरा व्यवसाय हो या निजी जीवन, मैं समाज से सक्रिय रूप से जुड़ी रहती हूं।

यह भी पढ़ें: जेडीयू नेता केसी त्यागी की पोती से क्यों वसूले गए दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में 42151 रुपये?

पेंट की शॉप चलाती हैं मुमताज

बीजेपी नेता मुमताज पेशे से उद्यमी हैं। वे त्रिशूर में एक पेट ग्रूमिंग शॉप चलाती हैं। उन्होंने अपनी जीत को अपने शहर की सेवा करने का अवसर बताया है।

वहीं इससे पहले मुमताज ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की सोच और दृष्टि ने उन्हें बीजेपी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था। ऐसे में उनकी जीत ने बीजेपी के विस्तार के मिशन में बड़ी भूमिका भी निभाई है।

यह भी पढ़ें: ‘लालू प्रसाद यादव की संपत्ति जब्त करेंगे और उसमें स्कूल खोलेंगे…’, सम्राट चौधरी के बयान पर भड़की आरजेडी